आईपीएल-2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की स्थिति अच्छी नहीं है. बल्लेबाजों के एक बार फिर खराब प्रदर्शन के कारण लखनऊ को रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 37 रनों से हराया. लखनऊ के अब 11 मैचों में 10 अंक है और प्वाइंट्स टेबल में वह 7वें स्थान पर है.
दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अभी भी आईपीएल प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीद छोड़ी नहीं है. उनका मानना है कि बाकी तीन मैचों में उनकी टीम हालात बदल सकती है.टीम का नेट रनरेट माइनस 0.469 है. सिर्फ बाकी 3 मैच जीतने से पंत की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकेगी.
#RCB hold on to the 🔝 spot in the points table after Match No. 5️⃣4️⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Which teams will eventually make it to the top 4️⃣? 🤔#TATAIPL | @RCBTweets pic.twitter.com/DaYLrSZ5rK
पंत ने मैच के बाद कहा,‘सपना अभी भी बरकरार है. अगर हम अगले 3 मैच जीते तो हालात बदल सकते हैं.’ उन्होंने स्वीकार किया कि 236 रनों का लक्ष्य बहुत अधिक था और उनकी फील्डिंग भी औसत रही. उन्होंने कहा,‘हमने बहुत रन दे दिए. निर्णायक समय पर कैच टपकाने का खामियाजा भुगतना पड़ता है. हमने शुरुआत ही अच्छी नहीं की, लेकिन यह होता है.’
इस सीजन ना तो पंत की बैटिंग चल पाई है और ना ही कप्तानी. आईपीएल इतिहास में 27 करोड़ की सबसे महंगी रकम में बिकने वाले पंत के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें, तो पिछली 10 पारियों में उन्होंने महज 128 रन बनाए हैं, उनका औसत 12.80 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 99.22 रहा है. जो मौजूदा सीजन में कम से कम 60 गेंदों का सामना करने वाले 70 बल्लेबाजों में सबसे धीमा है.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कई मैचों में सेट होकर भी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए या तेज खेलने में असफल रहे. आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत की यह फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बन सकती है.