scorecardresearch
 

अश्विन ने लिया पुजारा का इंटरव्यू, पीछे से जडेजा ने खींची पैंट

पुजारा बोले कि उन्हें यहां पर खेलने का मजा आया. उन्होंने बताया कि मेरी गर्दन में दर्द हो रहा था, दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल था. लेकिन फिजियो की मदद से मैं बल्लेबाजी कर पाया.

Advertisement
X
पुजारा-अश्विन की मस्ती
पुजारा-अश्विन की मस्ती

दूसरे टेस्ट मैच में जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा ने मैच खत्म होने के बाद एक इंटरव्यू किया. इसमें दोनों ने एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू के दौरान चेतेश्वर पुजारा बोले कि अनिल भाई ने इस पिच पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी, केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी इसलिए मैंने उनसे भी पिच के बारे में पूछा, जिससे मुझसे काफी मदद मिली.

पुजारा बोले कि उन्हें यहां पर खेलने का मजा आया. उन्होंने बताया कि मेरी गर्दन में दर्द हो रहा था, दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल था. लेकिन फिजियो की मदद से मैं बल्लेबाजी कर पाया.

जडेजा ने खींची पैंट
जिस समय अश्विन चेतेश्वर पुजारा का इंटरव्यू कर रहे थे, उसी समय पीछे से रवींद्र जडेजा आए और पुजारा की पैंट खींचने लगे.

Advertisement

इसलिए चिढ़ाया स्टार्क को
रवि अश्विन बोले कि इस मैच में कई अच्छी बातें हुई और खेलने में मजा आया. अश्विन ने कहा स्मिथ का ड्रेसिंग रुम से मदद मांगना चौंकाने वाला था, इससे पहले मैंने ऐसा बच्चों वाले गेम में देखा था. वहीं स्टार्क ने अभिनव मुकुंद को चिढ़ाया था, इसलिए मैंने भी उनके ही अंदाज में जवाब दिया.

Advertisement
Advertisement