scorecardresearch
 

Paul Stirling: आयरिश बल्लेबाज का तूफान, एक ओवर में ठोके 34 रन, जड़े लगातार 5 छक्के, Video

आयरिश बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग अपनी धमाकेदार पारियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिर एक बार ऐसा ही कमाल किया है, जो टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में किया है.

Advertisement
X
Paul Stirling (File)
Paul Stirling (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पॉल स्टर्लिंग ने खेली 119 रनों की पारी
  • एक ही ओवर में जड़ दिए पांच सिक्स

इंग्लैंड में शुरू हुई टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में गुरुवार को एक धमाकेदार पारी देखने को मिली. आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने सिर्फ 51 बॉल में 119 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और 10 छक्के शामिल रहे. खास बात ये रही कि पॉल स्टर्लिंग ने एक ही ओवर में 34 रन भी बना डाले. 

बर्मिंघम में हुए इस मुकाबले में बर्मिंघम बीयर्स की ओर से खेलते हुए पॉल स्टर्लिंग ने ये धमाकेदार पारी खेली. सबसे ज्यादा कमाल तो तब हुआ जब पॉल ने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के मारे और आखिरी बॉल पर एक चौका मारा. 

पारी के 13वें ओवर में पॉल स्टर्लिंग ने जेम्स सेल्स की तगड़ी धुनाई की. शुरुआती पांच बॉल पर सिक्स जड़ने के बाद जब लगा कि वह एक ओवर में 6 छक्कों का रिकॉर्ड बना सकते हैं, तब उन्होंने आखिरी बॉल पर चौका जड़ा. इस ओवर का वीडियो भी वायरल हो रहा है...

अगर पॉल स्टर्लिंग की पारी को देखें, तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 96 रन बटोर लिए. पॉल स्टर्लिंग के अलावा सैम हैन ने भी 32 बॉल में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इन शानदार पारी के दमपर बर्मिंघम बीयर्स ने 207 का स्कोर बनाया.

जवाब में नॉर्थहैम्पशायर की टीम सिर्फ 81 रन ही बना पाई. डैनी ब्रेग्स, जैक लिनटॉट ने तीन-तीन विकेट लिए. टी-20 ब्लास्ट में इंग्लैंड और वेल्स की अलग-अलग काउंटी टीमें खेल रही हैं. ये टूर्नामेंट 16 जुलाई तक खेला जाना है, जिसमें कई स्टार प्लेयर्स खेल रहे हैं. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement