scorecardresearch
 

IND vs ENG 1st Test Update: पाकिस्तानी मूल के ख‍िलाड़ी Shoaib Bashir को नहीं मिला भारत का VISA, टेंशन में अंग्रेज कप्तान Ben Stokes

Engalnd Tour of India 2024: इंग्लैंड टीम में भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान मूल के ख‍िलाड़ी शोएब बशीर को शामिल किया गया है. इस वजह से भारत का वीजा (VISA) नहीं मिला है. इस वजह से इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स टेंशन में आ गए हैं.

Advertisement
X
Ben Stokes 'devastated' as Shoaib Bashir returns home to sort out visa issues
Ben Stokes 'devastated' as Shoaib Bashir returns home to sort out visa issues

Ben stokes on shoaib bashir: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 25 दिसंबर से हैदराबाद में होना है. भारत के ख‍िलाफ इस सीरीज के लिए स्प‍िनर शोएब बशीर को भी इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था, पर बशीर को भारत का वीजा (VISA) नहीं मिला है. इस वजह से वापस यूनाइटेड किंगडम (UK) लौट गए हैं. अब इसी पूरे मसले पर अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स का र‍िएक्शन आया है. 

स्टोक्स ने कहा कि वह बशीर के लिए परेशान हैं. उन्होंने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर यह बेहद ही हताशापूर्ण है, हमने दिसंबर के मध्य में ही अपनी टीम घोषणा कर दी थी. लेकिन फिर भी बशीर वीजा संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, मैं उनका दर्द समझ सकता हूं.' 

20 साल के बशीर ने नवंबर में इंग्लैंड लायंस के कैंप के दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत दौरे के लिए चुना था. 

20 साल के शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट में 18 मैच (फर्स्ट क्लास, ल‍िस्ट ए और टी20 ) खेले हैं. इनमें उनके नाम कुल मिलाकर 17 विकेट हैं. शोएब इंग्लिश काउंटी में समरसेट के लिए खेलते हैं, वो अबू धाबी में टीम के साथ थे, वो भारत नहीं आ सके क्योंकि उनको तक वीजा नहीं मिला है.

Advertisement

बशीर का परिवार पाकिस्तानी मूल का है. शोएब बशीर के भारत के वीजा को लेकर कुछ दिक्कतें चल रहीं थी, इस वजह से उनको टीम के अबू धाबी ट्रेन‍िंग बेस से वापस इंग्लैंड लौटना पड़ा. 

क्ल‍िक करें: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024 की स्पेशल कवरेज 

PAK मूल के ख‍िलाड़‍ियों को VISA मिलने में पहले भी दिक्कत 

रिपोर्टों के मुताबिक बशीर के पास इंग्लैंड का पासपोर्ट है. वहीं, पाकिस्तानी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले रेहान अहमद भी इंग्लैंड दल के साथ हैं. अहमद ने सभी जरूरी प्रक्रिया वर्ल्ड कप के दौरान ही पूरी कर ली थीं. ऐसी ही कुछ समस्या पिछले साल ऑस्ट्रेल‍ियाई ख‍िलाड़ी और पाकिस्तानी मूल उस्मान ख्वाजा को भी आई थी. इस्लामाबाद में जन्मे ख्वाजा भारत दौरे पर देरी से आए थे. वहीं वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम को भी ऐन मौके पर वीजा दिया गया था. 

हैदराबाद में तीन स्प‍िनर के साथ उतरेगा इंग्लैंड 

हैदराबाद में इंग्लैंड तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकता है. मेहमान टीम मार्क वुड के साथ तीन स्पिनर को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. इंग्लैंड की टीम रविवार को हो भारत आई है. इससे पहले पूरी इंग्लैंड टीम अबू धाबी में अभ्यास कर रही थी, लेकिन इंग्लैंड की भारत यात्रा में बशीर शामिल नहीं हो सके. जिसके चलते वह पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए. पहले यह उम्मीद जताई जा रही था कि बशीर मंगलवार तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन अब वह लौट गए हैं. 

Advertisement

स्टोक्स करेंगे गेंदबाजी या नहीं, खुद ही बताया 

स्टोक्स ने अपने घुटने की सर्जरी और गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा, 'मैंने आख‍िरी बार एशेज के दौरान लॉर्ड्स में गेंदबाजी की थी, गेंदबाजी के लिए मेरा शरीर अभी तैयार नहीं है और मैं उस बारे में फ‍िलहाल नहीं सोच रहा हूं.' 

क्ल‍िक करें: कोहली की जगह इस ख‍िलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री, इंग्लैंड के ख‍िलाफ मिला बड़ा मौका

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम 
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement