ACC Meeting for Asia Cup in Pakistan: इसी साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर आज (4 फरवरी) एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एक अहम इमरजेंसी बैठक होनी है. यह बैठक खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुलाई है. मीटिंग बहरीन में होगी, जिसमें एसीसी के अध्यक्ष जय शाह भी शामिल रहेंगे.
बता दें कि एशिया कप इसी साल सितंबर में पाकिस्तानी की मेजबानी में होना है. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.
UAE या श्रीलंका में हो सकता है एशिया कप
बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो जय शाह का यह स्टैंड अब भी कायम है. ऐसे में पाकिस्तान के सामने एशिया कप की मेजबानी छिनने का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप की मेजबानी को लेकर चल रहे असमंजस्य को लेकर यह बैठक बुलाई है.
बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान में एशिया कप होने की उम्मीद बेहद कम है. ऐसे में यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा सकता है. यदि ऐसा होता है, तो एशिया कप को UAE में शिफ्ट किया जा सकता है. श्रीलंका भी दूसरा ऑप्शन है. दोनों स्थितियों में एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान ही रहेगा.
पाकिस्तान दौरे को लेकर सरकार से मंजूरी नहीं मिली
भारतीय बोर्ड के सूत्रों ने कहा, 'जय शाह एसीसी की मीटिंग के लिए पहले से ही बहरीन में मौजूद हैं. बीसीसीआई अपने फैसले पर अडिग है. हम पाकिस्तान दौरे पर बिल्कुल भी नहीं जाएंगे, क्योंकि इसके लिए हमें अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है.'
हाल ही में जय शाह ने बतौर एसीसी अध्यक्ष अगले दो साल (2023-24) के लिए एशियन क्रिकेट का शेड्यूल भी जारी किया था, जिसमें एशिया कप भी शामिल रहा. इस दौरान एशिया कप की तारीखें और वेन्यू जारी नहीं हुए थे.
एसीसी की मीटिंग में अपनी बात रखेंगे नजम सेठी
इस मीटिंग को लेकर नजम सेठी ने हाल ही में कहा था कि एशिया कप और वर्ल्ड कप की बात है, तो इसमें बीसीसीआई अब भी अपनी बात पर अड़ा है. वह चाहता है कि पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर जाए, पर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आएगी. नजम सेठी ने कहा कि हमारा इस पर क्या मानना है यह मीटिंग के बाद ही बता पाऊंगा.
नजम सेठी ने कहा, 'आखिरकार हमें अब एसीसी की आधिकारिक मीटिंग के लिए तारीख मिल ही गई. मैं 4 फरवरी को बहरीन में एसीसी की बैठक में भाग लूंगा. मैं अभी अपना रुख नहीं बता पाऊंगा. हम स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं और अपना रुख मीटिंग में ही बताऊंगा. बीसीसीआई चाहता है कि पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आए. लेकिन बीसीसीआई यह नहीं चाहता कि टीम इंडिया पाकिस्तान में क्रिकेट खेले. यह हमारे लिए कोई नई बात भी नहीं है.'