लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच नंबर 27 हुआ. 14 अप्रैल को हुए इस मैच को चेन्नई ने रोमांचक अंदाज में आखिरी ओवर में मैच जीता. एमएस धोनी और शिवम दुबे अंत तक टिके रहें, और मैच में जीत दिलाकर ही वापस लौटे.
एक समय चेन्नई ने 111 पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने महज 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर रंग जमा दिया. उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. धोनी के साथ दूसरे छोर पर जमे इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने भी 37 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. इस तरह चेन्नई को 5 विकेट से जीत मिली. इस मैच में धोनी ने अपना पुराना फिनिशर टच भी दिखाया.
Vintage Finisher 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
MS Dhoni Turns Back the Clock with Match-Winning 26*(11) 🔁
🔽 Watch | #TATAIPL | #LSGvCSK | @msdhoni
इस जीत के साथ ही चेन्नई का 5 मैचों में हार का सिलसिला भी खत्म हो गया. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के 63 रनों की बदौलत 166/7 रनों का स्कोर बनाया था.
167 रनों के जवाब में उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद शानदार रही. शेख रसीद और रचिन रविंद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. हालांकि, 5वें ओवर में शेख रसीद आउट हो गए. उनके बल्ले से 27 रन निकले. हालांकि, 8वें ओवर में रविंद्र का विकेट गिरा. उनके बल्ले से 37 रन निकले. इसके बाद अगले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी भी आउट हो गए. जडेजा भी कमाल नहीं कर सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 15वें ओवर में विजय शंकर भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. धोनी ने 11 गेंद में 26 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे ने 43 रन बनाए. जिसके दम पर चेन्नई ने 20वें ओवर में ये मैच जीत लिया. लगातार 5 मैचों में मिली हार के बाद सीएसके को ये जीत मिली है.
The IMPACT player does it with MAX IMPACT 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
Shivam Dube 🤝 MS Dhoni with a match-winning partnership 💛@ChennaiIPL are 🔙 to winning ways 😎
Scorecard ▶ https://t.co/jHrifBlqQC #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/AI2hJkT9Dt
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में खलील अहमद ने मारक्रम को आउट किया. इसके बाद निकोलस पूरन भी चौथे ओवर में कंबोज का शिकार हो गए. पूरन के बल्ले से केवल 8 रन निकले. इसके बाद पंत और मार्श के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन 10वें ओवर में जडेजा ने मार्श को बोल्ड कर दिया. इसके बाद 14वें ओवर में जडेजा ने अच्छी लय में दिख रहे बदोनी को आउट कर दिया. बदोनी के बल्ले से केवल 22 रन निकले. लेकिन ऋषभ पंत एक छोर पर डटे रहे. पंत ने 63 रनों की पारी खेली. इसके दम पर लखनऊ ने चेन्नई को 167 रनों का टारगेट दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, महेंद्र सिंह धोनी, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी.
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, शेख राशिद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.