टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. मोहम्मद शमी को एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया है और लोग मान चल रहे हैं कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिले. देखा जाए तो मोहम्मद शमी अब सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट तक सिमट कर रह गए हैं.
ब्रेक का पूरा फायदा उठाते हुए शमी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और अपनी पसंदीदा चीजें खरीद रहे हैं. शमी ने हाल ही में एक खूबसूरत जैगुआर स्पोर्ट्स कार खरीदी है. इस खबर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए प्रशंसकों के साथ साझा किया है.
मोहम्मद शमी अपनाी नई स्पोर्ट्स कार को लेकर काफी उत्साहित है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई कार से जुड़े कई वीडियो पोस्ट किए हैं. शेयर किए वीडियो में शमी अपनी लाल रंग की कार को सड़कों पर भी दौड़ाते दिखाई दे रहे हैं.
जैगुआर एफ-टाइप के कई वैरिएंट होते हैं, लेकिन जहां तक बेसिक वैरिएंट की बात है तो इसकी कीमत लगभग 98 लाख रुपये है. साथ ही इसकी ऑन-रोड मिलाकर इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये तक चली जाती है.
जैगुआर की खासियत है कि यह कार 5.7 सेकेंड में ही 100 किमी / घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. इसके अलावा भी कार में कई एडवांस फीचर्स हैं. इसका माइलेज 12.3 किलोमीटर होता है, कार में V8 331 kW का एक अत्यंत शक्तिशाली इंजन है. कार में दो पेट्रोल इंजन हैं और यह 297 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है.
अब एशिया कप में शमी का नहीं चुना जाना हैरानी भरा फैसला रहा. ऐसा नहीं है कि 31 साल के मोहम्मद शमी फॉर्म में नहीं हैं. हालिया इंग्लैंड दौरे में वह वनडे सीरीज में भारत के सफलतम गेंदबाजों में शामिल थे. साथ ही आईपीएल 2022 में भी गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. अब बड़े टूर्नामेंट्स में शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज की कमी टीम को खल सकती है.
मोहम्मद शमी के टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 17 मैचों में 31.55 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. पिछले साल टी20 विश्व कप 2021 में शमी ने पांच मैचों में 23.33 की औसत और 8.84 के इकोनॉमी रेट से छह विकेट लिए थे. उस टी20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सका था.