India vs Bangladesh ODI: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला गया. मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने अपने बल्ले से शानदार चमक बिखेरी और ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर दी और उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.
बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही गलत साबित किया. टीम इंडिया ने लगातार विकेट लेकर 69 रनों पर ही बांग्लादेश के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया था. यहां से लग रहा था कि बांग्लादेश टीम 150 रन भी नहीं बना सकेगी.
आखिरी 5 ओवरों के खेल में बना दिए 68 रन
मगर 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 165 बॉल पर 148 रनों की पार्टनरशिप कर दी. इसके साथ ही बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर ही 200 के पार पहुंचा दिया. 217 पर सातंवा विकेट भी गिर गया और महमूदुल्लाह पवेलियन लौट गए.
तब मिराज ने नसुम अहमद के साथ मिलकर नाबाद 54 रनों की पार्टनरशिप कर बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 271 रनों तक पहुंचाया. इस मैच में मिराज ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बांग्लादेश टीम ने आखिरी 5 ओवरों के खेल में 68 रन बना दिए.
WHAT. A. KNOCK 🔥
— ICC (@ICC) December 7, 2022
Mehidy Hasan Miraz brings up his maiden ODI century to help Bangladesh to a competitive total 💪#BANvIND | Scorecard 👉 https://t.co/A76VyZDXby pic.twitter.com/rYHU4n5iJr
मेहदी हसन और महमुदुल्ला ने बनाया रिकॉर्ड
मिराज और महमूदुल्लाह ने 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 148 रनों की पार्टनरशिप की. यह 7वें विकेट के लिए बांग्लादेश के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. इससे पहले मिराज ने ही अफीफ हुसैन के साथ मिलकर अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 174 रन बनाए थे. यह इसी साल फरवरी में पार्टनरशिप हुई थी.
जबकि यह वर्ल्ड क्रिकेट में 7वें विकेट के लिए दूसरी सबसे पार्टनरशिप है. इस मामले में इंग्लैंड के जोस बटलर और आदिल राशिद हैं, जिन्होंने जून 2015 में 177 रनों की साझेदारी की थी.
मिराज ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली
बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने भी शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वह नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही इस नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए हाइएस्ट स्कोर के मामले में सिमी सिंह की बराबरी की है.
इन दोनों ने ही बराबर 100-100 रन बनाए हैं. आयरलैंड के सिमी सिंह ने यह रिकॉर्ड जुलाई 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह पारी खेली थी.