scorecardresearch
 

LSG vs SRH: हर्षल पटेल ने बुमराह-मलिंगा को भी छोड़ा पीछे, 150 विकेट चटकाकर बनाया ये खास रिकॉर्ड

हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से मात दी और लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया. इस मैच में SRH के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने IPL इतिहास में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस उपलब्धि के साथ लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
हर्षल पटेल ने 150 विकेट किए पूरे.
हर्षल पटेल ने 150 विकेट किए पूरे.

Lucknow Super Giants (Lsg) vs Sunrises Hyderabad(SRH): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 61वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से मात दी और लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया. इस मैच में SRH के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने IPL इतिहास में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस उपलब्धि के साथ लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है. 

हर्षल पटेल ने यह उपलब्धि मैच के 16वें ओवर में हासिल की, जब उन्होंने एडन मार्करम को 61 (38 गेंदों) पर क्लीन बोल्ड किया. इस विकेट के साथ उन्होंने IPL में 2381 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए. उन्होंने लसिथ मलिंगा (2444 गेंदें) और युजवेंद्र चहल (2543 गेंदें) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया.

हर्षल इस सीजन में अब तक 11 पारियों में 15 विकेट लेकर संयुक्त रूप से 5वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनका औसत 24.26 है और उन्होंने दो बार चार विकेट लिए हैं.

150 IPL विकेट सबसे कम गेंदों में 
1. 2381 गेंदें – हर्षल पटेल
2. 2444 गेंदें – लसिथ मलिंगा
3. 2543 गेंदें – युजवेंद्र चहल
4.2656 गेंदें – ड्वेन ब्रावो
5. 2832 गेंदें – जसप्रीत बुमराह

Advertisement

बता दें कि हर्षल पटेल दो बार पर्पल कैप जीत चुके हैं. 2021 में RCB के लिए खेलते हुए 32 विकेट लिए और 2024 में PBKS के लिए उन्होंने 24 विकेट लिए थे. 

इस मुकाबले में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मार्श और मार्करम की फिफ्टी के दम पर 206 रनों का लक्ष्य हैदराबाद के सामने रखा था. इसके जवाब में उतरी हैदराबाद ने 19वें ओवर में ये मैच जीत लिया.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाशदीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओरोर्के.

बता दें कि इस मैच से पहले LSG के पास आखिरी चार में पहुंचने का एक आखिरी मौका था.  अगर वे अपने शेष तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतते तो उनके 16 अंक होते और प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रहतीं. लेकिन इस मैच में मिली हार के बाद उसका सफर खत्म हो गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement