महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न के करियर के सिक्के के दो पहलू हैं. एक तरफ जहां उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर खूब धूम मचाई, वहीं दूसरी तरफ उनका करियर विवादों में भी रहा है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले वॉर्न का मानना है कि उनकी कुछ गलतियों के कारण उनके परिवार को भी शर्मिदा होना पड़ा.
ड्रग टेस्ट पॉजिटिव से लेकर पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग से उलझने तक... यानी वॉर्न अपने शानदार करियर के दौरान कई गलत कारणों की वजह से सुर्खियां में रहे..
ये भी पढ़ें ... 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' ने इस दिग्गज की बदल दी जिंदगी
50 साल के वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट पर एक शो के दौरान कहा, 'मैं अपने सभी फैसलों को लेकर कोई गर्व नहीं महसूस करता. मैंने बहुत बड़ी गलतियां कीं और जिन चीजों का चयन किया वो गलत था. लेकिन मैंने हमेशा ही अपने आप से सच बोला और इस पर आज मैं खुद पर गर्व महसूस करता हूं.'
उन्होंने कहा, 'कुछ चीजों का चयन करना मेरे लिए वाकई मुश्किल था। मैंने अपने परिवार को नीचा दिखाया. मैंने अपने बच्चों को शर्मिंदा किया, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसके साथ मुझे जीना पड़ेगा.'
Shane Warne broke down in tears telling the 2003 World Cup squad he was heading home on the eve of the tournament after testing positive for a banned substance.
👉 https://t.co/S3A28Ay24b#WeekWithWarnie pic.twitter.com/iRU3IzztKv
— Fox Cricket (@FoxCricket) May 13, 2020
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, 'उन सभी गलत चीजों को चयन करने के बाद भी मैं उन सभी सही चीजों को लेकर गर्व महसूस करता हूं जो कुछ भी अच्छा किया. मैंने बहुत सारी अच्छी चीजें भी की है, लेकिन कभी-कभी लोग बुरी चीजों को ही लेकर बातें करते हैं क्योंकि इससे अच्छी हेडलाइन बनती है.'
लॉकडाउन में सिर्फ शमी लगा पाए दौड़, गांव में कर रहे 'स्पेशल ट्रेनिंग'
वॉर्न ने माना की करियर के शुरुआती दिनों में वह काफी घमंडी थे और लम्हों में जीने का उनके जीवन का मंत्र जो था, उसने उनको सबसे ज्यादा परेशानी में डाला. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है 90 के दशक के बीच में और दशक के आखिर में मैंने जो कदम उठाए, उनमें काफी ज्यादा घमंड था.'
महान स्पिनर ने कहा, 'आप जब लम्हों में जीना चाहते हैं तो फिर उसके होने वाले प्रभाव के बारे मे नहीं सोचते और यह शायद कई बार बहुत ज्यादा परेशानी लाती है. मैंने इसके बारे में नहीं सोचा कि इसका क्या नतीजा होगा या इससे दूसरे लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.'