scorecardresearch
 

टी-20: करुण नायर के तूफान में उड़ा तमिलनाडु, 48 गेंदों में लगाया शतक

करुण नायर का यह शतक सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग में चौथा सबसे तेज शतक है. इस लीग में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड मनप्रीत जुनेजा के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में केरल के खिलाफ 43 गेंदों में शतक लगाया था.

Advertisement
X
करुण नायर
करुण नायर

करुण नायर ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु के खिलाफ 48 गेंदों में शतक जड़ दिया है. कर्नाटक के लिए ओपनिंग करते हुए नायर ने 111 रनों की पारी खेली है. करुण नायर के शतक की बदौलत कर्नाटक की टीम ने तमिलनाडु के सामने 20 ओवर में 180 रनों का लक्ष्य रखा है.

करुण नायर का यह शतक सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग में किसी भी बल्लेबाज द्वारा चौथा सबसे तेज शतक है. इस लीग में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड मनप्रीत जुनेजा के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में केरल के खिलाफ 43 गेंदों में शतक लगाया था.

सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग में सबसे तेज शतक

43 गेंद - मनप्रीत जुनेजा, 2013

45 गेंद - रोहित शर्मा, 2007

46 गेंद - दीपक हुड्डा, 2017

48 गेंद - करुण नायर, 2018

Advertisement

तमिलनाडु के खिलाफ 111 रनों की पारी खेलकर नायर ने अपने साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मयंक अग्रवाल ने 2012-2013 सीजन में हैदराबाद के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी. यह किसी भी कर्नाटक के बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी थी, जिसकी बराबरी नायर ने कर ली है.

टी-20 में कर्नाटक के बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी

111 - मयंक अग्रवाल, विरुद्ध हैदराबाद, 2012/13

111 - करुण नायर, विरुद्ध तमिलनाडु, 2018

92 -  रोबिन उथप्पा, विरुद्ध हैदराबाद, 2011/12

Advertisement
Advertisement