scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah: 93 दिन बाद मैदान पर जसप्रीत बुमराह ने की वापसी, देखें इंजरी और रिकवरी की पूरी टाइमलाइन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था. टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मुकाबले में खेलते दिखे थे.

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी.
जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) ने अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला. टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मुकाबले में खेलते दिखे. करीब 93 दिन बाद जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर वापसी की. आइए आपको जसप्रीत बुमराह की इंजरी और उनकी रिकवरी की पूरी टाइमलाइन बताते हैं...
 

4 जनवरी 2025 

इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. जहां सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ जसप्रीत बुमराह को लोओर बैक इंजरी हुई थी. यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें लंबे समय तक आराम की सलाह दी गई थी.

मध्य जनवरी 2025
  
भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने घोषणा की कि बुमराह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने कम से कम पांच सप्ताह का आराम लेने की सलाह दी है. इस समय तक बुमराह की चोट गंभीर हो गई थी, और उनकी वापसी की उम्मीदें धुंधली दिखने लगी थीं.

जनवरी के आखिरी में आई बड़ी अपडेट
  
हालांकि, चोट के बावजूद जसप्रीत बुमराह को भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रारंभिक टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उनकी चोट के बावजूद उन्हें टीम में रखने का फैसला लिया गया, क्योंकि चयनकर्ता उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे थे.

Advertisement

फरवरी 2025 की शुरुआत
  
बुमराह अपनी चोट की स्थिति का आकलन करने के लिए बेंगलुरु गए, जहां उनका मेडिकल चेकअप और स्कैन किया गया. यह कदम उनकी चोट की गंभीरता को और समझने के लिए लिया गया था.

मिड फरवरी 2025
 
स्कैन और टेस्ट के बाद बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल टीम से बाहर कर दिया गया. क्योंकि वह अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए थे. अब 7 अप्रैल को जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस में वापसी करते दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल में आज मुंबई-बेंगलुरु की टक्कर... बुमराह की वापसी तय, कोहली-रोहित पर भी निगाहें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने अभी तक 5 में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की. मुंबई ने एकमात्र जीत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement