'जायसवाल के बारे में अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा, सभी बातें कर रहे हैं उसके बारे में. अभी उसको खेलने दो... वो अभी अच्छा खेल रहा है, यह हमारे लिए अच्छा है. वो फॉर्म है. मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहूंगा...'.
ये शब्द भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हैं, जिन्होंने राजकोट टेस्ट जीतने के बाद यशस्वी जायसवाल को लेकर कहे थे. वह यशस्वी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोले, बस मुस्कराए और दूसरे सवाल की ओर बढ़ गए.
शायद रोहित के मन में यह भी चल रहा होगा कि ज्यादा कुछ कहने से अच्छा है कि इस युवा बल्लेबाज को आगे भी परखा जाए. उसकी लय बरकरार रहे. नई पीढ़ी का यह बल्लेबाज उम्मीदों के बड़े बोझ तले न दब जाए.
यशस्वी जायसवाल को अब भारत के भविष्य की टीम का बड़ा नाम माना जा रहा है. वीरेंद्र सहवाग से लेकर एलिस्टेयर कुक तक उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं. वो जिस तरह से वाइजैग और राजकोट में खेले हैं, उससे एक बात तो साबित हो गई कि उनकी बल्लेबाजी सॉलिड है. पिच पर उनकी ताकत और तकनीक का मिश्रण बेहद लुभावना है.
The joy and appreciation say it all! ☺️ 👏
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
Where were you when Yashasvi Jaiswal scored his second Double Ton in Tests 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kun7eMiFdw
जेम्स एंडरसन जैसा गेंदबाज जो उम्र में लगभग जायसवाल से दोगुना है. टेस्ट क्रिकेट में यह दिग्गज 700 विकेट लेने के करीब है. उनकी गेंदों पर तीन लगातार छक्के जड़ने का कारनामा यशस्वी ने किया. राजकोट में यशस्वी के इस विस्फोट को एंडरसन शायद कभी नहीं याद करना चाहेंगे. कुल मिलाकर क्रिकेट विशेषज्ञ से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सभी उनकी आक्रामक शैली से गदगद हैं.
पर यहां यह ध्यान देना चाहिए कि किसी भी बड़े खिलाड़ी की असली अग्निपरीक्षा SENA देशों में होती है. यशस्वी जायसवाल की अभी असल परीक्षा SENA (South Africa, England, New Zealand, Australia) देशों में होना बाकी है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: यशस्वी जायसवाल ने राजकोट में मचाया गदर... तोड़े कई रिकॉर्ड्स, गांगुली-रोहित सब पीछे छूटे
यशस्वी जायसवाल ने अब तक सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 71.75 के एवरेज से 861 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतकों के साथ कुल 3 शतक शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में जायसवाल 545 रन बना चुके हैं. इस सीरीज में उनके पास कई और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
Jaiswal with the biggest mauling of a Mr. Anderson since the Matrix! 🤯#INDvENG #BazBowled #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/WBS4KsnI3V
— JioCinema (@JioCinema) February 18, 2024
केवल साउथ अफ्रीका में खेले हैं यशस्वी
कोई क्रिकेटर बतौर बल्लेबाज कितना दमदार है, इस बात की असली अग्निपरीक्षा SENA देशों की पिचों में होती है. लेकिन जायसवाल अपने संक्षिप्त करियर में केवल 2 ही टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेले हैं.
पिछले साल सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 रन बनाए थे, फिर केपटाउन में जनवरी में ऐतिहासिक टेस्ट मैच वो दोनों पारियों में 28 रन बना सके. हालांकि, केपटाउन का टेस्ट मैच तो महज 2 दिनों के अंदर ही खत्म हो गया था. ऐसे में यशस्वी जायसवाल के लिए आने वाले समय में टेस्ट का असली टेस्ट SENA देशों में होगा.
विदेशी धरती पर जड़ा था शतक
यहां ध्यान रहे कि यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई 2023 को की थी, जहां उनके बल्ले से डेब्यू पारी में 171 धमाकेदार रन आए थे. पर वेस्टंडीज की टीम के खिलाफ इस प्रदर्शन ने यशस्वी ने रिकॉर्ड जरूर बनाया, पर ये टीम उस स्तर की नहीं थी.

53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगे जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में बल्ले से तबाही मचाई हुई है. यशस्वी ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक 545 रन बनाए हैं. यशस्वी के पास 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारतीय बैटर)
सुनील गावस्कर vs विंडीज (1971)- 4 मैच, 774 रन, 154.80 एवरेज, 4 शतक
सुनील गावस्कर vs विंडीज (1978-79)- 6 मैच, 732 रन, 91.50 एवरेज, 4 शतक
विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (2014-15)- 4 मैच, 692 रन, 86.50 एवरेज, 4 शतक
विराट कोहली vs इंग्लैंड (2016)- 5 मैच, 655 रन, 109.16 एवरेज, 2 शतक
दिलीप सरदेसाई vs विंडीज (1971)- 5 मैच, 642 रन, 80.25 एवरेज, 3 शतक