scorecardresearch
 

IPL 2025: क्वालिफायर-2 से पहले चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव? मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने दिया पूरा अपडेट

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में अबतक 15 मैचों में 67.30 की औसत से 673 रन बनाए हैं. वो मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं.

Advertisement
X
Suryakumar Yadav Checked By Team Physio (Photo-PTI)
Suryakumar Yadav Checked By Team Physio (Photo-PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 20 रनों से हरा दिया. इस जीत से साथ ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में जगह बना ली. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स का मौजूदा सीजन में सफर समाप्त हो गया. अब मुंबई इंडियंस 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) से क्वालिफायर-2 खेलेगी. क्वालिफायर-2 की विजेता टीम का फाइनल में सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा.

सूर्यकुमार यादव हुए इंजर्ड, कैसी है फिटनेस?

क्वालिफायर-2 से पहले सूर्यकुमार की फिटनेस भी सवालों के दायरे में है. एलिमिनेटर मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके चलते उन्होंने गुजरात टाइटन्स की पारी में 13वें ओवर की समाप्ति के बाद फिजियो की मदद ली. इसके चलते खेल कुछ समय के लिए रुका रहा. इस घटना ने गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी की लय को प्रभावित किया और 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने वॉशिंगटन सुंदर का विकेट लेकर मुकाबले को मुंबई इंडियंस की ओर मोड़ा.

अब मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने सूर्यकुमार यादव को लेकर अपडेट दिया है. महेला जयवर्धने ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सूर्यकुमार यादव फिट हैं और छोटी-मोटी परेशानियों को लेकर कोई चिंता नहीं है. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में अबतक 15 मैचों में 67.30 की औसत से 673 रन बनाए हैं और वो मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं.

Advertisement

महेला जयवर्धने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम जानते हैं कि यह हमारे लिए कठिन शेड्यूल है, लेकिन मुझे लगता है कि सभी स्वस्थ और फिट हैं. मुझे फिजियो से कोई चिंता की बात सुनने को नहीं मिली है. मुझे पूरा यकीन है कि अगर जरूरत पड़ी तो ये लड़के एक पैर के साथ भी हमारे लिए खेल सकते हैं.'

बता दें कि गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 20 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. मौजूदा सीजन में लगातार 15वीं बार सूर्यकुमार कुमार ने 25 या इससे अधिक का स्कोर किया है, जो एक रिकॉर्ड है.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन, चरिथ असलंका.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement