scorecardresearch
 

IPL 2025 foreign players out: आईपीएल से बाहर हुए कई व‍िदेशी ख‍िलाड़ी, ल‍िस्ट में शामिल हैं ये धाकड़ सूरमा... क‍िन टीमों पर पड़ेगा असर?

IPL 2025 foreign players out: जोफ्रा आर्चर, सैम करन और जेमी ओवरटन चोट और व्‍यक्तिगत कारणों के चलते आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी फ्रेंचाइजी ने जल्‍द ही रिप्‍लेसमेंट की घोषणा करने की बात कही है. वहीं कई दूसरे ख‍िलाड़ी भी पूरा आईपीएल नहीं खेल पाएंगे, इस वजह से कई टीमों को झटका लगा है.

Advertisement
X
Ryan rickelton, Jos Buttler, Marco jansen, Josh Hazlewood (Credit: IPL)
Ryan rickelton, Jos Buttler, Marco jansen, Josh Hazlewood (Credit: IPL)

IPL 2025 players ruled out: इंग्लैंड के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन और सैम करन आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए भारत नहीं लौटेंगे. वहीं जोस बटलर, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल सहित अन्य खिलाड़ी आईपीएल की अपनी ड्यूटी पूरी करने के लिए वापस आ रहे हैं.  

ध्यान रहे साउथ अफ्रीकी और ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ 11 जून से शुरू होने वाले WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप) फाइनल के ल‍िए जुटेंगे. वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज होनी है. ऐसे में ये ख‍िलाड़ी आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे. 

एक सप्ताह के विराम के बाद आईपीएल 17 मई को बेंगलुरु में फिर से शुरू होगा, नॉकआउट मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे और फाइनल 3 जून को होगा. 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि कुछ इंग्लैंड के खिलाड़ी लीग मैच पूरा करने के लिए वापस लौट रहे हैं, जबकि कुछ अन्य ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है, इस बात की पुष्टि उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी ने भी की है. 

यह भी पढ़ें: : संन्यास के बाद विराट कोहली-रोहित शर्मा को BCCI ने दी गुड न्यूज, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर आया ये अपडेट

बटलर कुछ मैच खेलेंगे, लेकिन उनकी जगह टेंपरेरी र‍िप्लेसमेंट के तौर कुसल मेंड‍िस को शामिल किया गया है.  यही हाल मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर विल जैक्स का भी है. लियाम लिविंगस्टोन, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ हैं, उनके बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने की संभावना है. हालांकि, फिल साल्ट के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन जैकब बेथेल के भारत आने की संभावना है. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने 'क्रिकबज' से पुष्टि की है कि करन और ओवरटन वापस नहीं आ रहे हैं, और फ्रेंचाइजी के पास इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए रिप्लेसमेंट की तलाश करने की कोई योजना नहीं है. सीएसके के पास प्लेऑफ के लिए क्वाल‍िफाई करने का मौका नहीं होने के कारण, टीम इसे आसान मानती दिख रही है.

राजस्थान रॉयल्स ने खुलासा किया है कि आर्चर इसलिए नहीं लौटेंगे क्योंकि वह चोटिल हैं. राजस्थान रॉयल्स के एक अधिकारी ने कहा- यह इसलिए नहीं है क्योंकि हम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं] वह चोटिल हैं और हम उनकी फिटनेस को प्राथमिकता दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 New Rule: आईपीएल के बाकी मैचों के ल‍िए आया नया न‍ियम, अब हर टीम में हो सकेगी टेंपरेरी र‍िप्लेसमेंट की एंट्री

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले मोईन अली अभी इस बात पर अनिश्चित हैं कि उन्हें वापस आना है या नहीं,  उनके पिता मुनीर अली ने क्रिकबज को बताया कि वे अगले 24 घंटों में इस बारे में कुछ स्पष्ट कर पाएंगे. 

इंग्लैंड को खेलना है वेस्टइंडीज से सीरीज 
मंगलवार (13 मई) को ECB ने हैरी ब्रुक की अगुवाई वाली एकदिवसीय टीम में आर्चर, बेथेल, बटलर, जैक्स और ओवरटन को शामिल किया था, जो 29 मई, 1 और 3 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी. इसका मतलब है कि ये सभी खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और उन्हें आईपीएल के लीग चरण के बाद इंग्लैंड लौटना होगा, जो 27 मई को समाप्त होगा. 

Advertisement

इन टीमों को लगेगा झटका

  • गुजरात टाइटन्स: जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, कग‍िसो रबाडा
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जैकब बेथेल, रोमार‍ियो शेफर्ड, जोश हेजलवुड
  • पंजाब किंग्स: मार्को जानसेन, जोश इंगल‍िस, मार्कस स्टोइन‍िस
  • मुंबई इंड‍ियंस: रयान र‍िकेल्टन, व‍िल जैक्स, कॉर्बिन बॉस 
  • दिल्ली कैप‍िटल्स: जैक फ्रेजर मैकगर्क, म‍िचेल स्टार्क, ट्रिस्टन स्टब्स, 
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: कोई व‍िदेशी ख‍िलाड़ी नहीं जा रहा है. 
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम 
  • - सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स पहले ही आईपीएल 2025 एल‍िमिनेट हो चुके हैं. 

नोट: ल‍िस्ट में वो ख‍िलाड़ी शामिल हैं, जो पूरा आईपीएल सीजन नहीं खेल पाएंगे, या जो ख‍िलाड़ी हट गए हैं. इनकी जगह कई टेंपरेरी र‍िप्लेसमेंट ख‍िलाड़ी शामिल किए जा रहे हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement