टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में बतौर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते दिखाई देंगे. मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. हार्दिक ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी की थी.
रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाने पर बवाल मचा हुआ है. मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट का मानना है कि यह पूरा घटनाक्रम लीडरशिप में ट्रांजिशन का एक हिस्सा है और इससे भविष्य के लिए टीम को तैयार करने में मदद मिलेगी. अब इस कप्तानी डिबेट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी शामिल हो गए हैं.
To new beginnings. Good luck, #CaptainPandya 💙 pic.twitter.com/qRH9ABz1PY
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 15, 2023
सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के इस फैसले को सही बताया है. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा पिछले दो सीजन में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करते हुए थोड़ा थके हुए लग रहे थे. गावस्कर ने बताया कि रोहित 2022 की शुरुआत से ही तीनों प्रारूपों में भारत का नेतृत्व भी कर रहे हैं, जिसके चलते वह थोड़ा थक गए थे.
टीम के हित में लिया गया फैसला: गावस्कर
गावस्कर ने कहा, 'हमें सही और गलत में नहीं जाना चाहिए. लेकिन, उन्होंने जो फैसला लिया है वह टीम के हित में लिया गया. पिछले दो वर्षों में रोहित का योगदान कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी, थोड़ा कम हुआ है. पहले वह बड़ा स्कोर बनाते थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में रोहित ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. वे पिछले साल नंबर-9 या 10 पर रहे और इस साल उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया.'
गावस्कर कहते हैं, ;हम रोहित शर्मा में वह उत्साह नहीं देख रहे थे, जो हम देखा करते थे. शायद, वह लगातार क्रिकेट खेलने के कारण थोड़ा थक गए थे, वह भारत और मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करने के कारण थक गए थे. उन्होंने यह फैसला इस बात को ध्यान में रखकर लिया है कि हार्दिक युवा कप्तान हैं, जिन्होंने रिजल्ट दिए हैं. हार्दिक ने गुजरात को दो बार फाइनल में पहुंचाया और 2022 में खिताब भी दिलाया, मुझे लगता है कि उन्होंने सब सोच-समझकर ही उन्हें कप्तान बनाया है.'
रोहित का कप्तानी कार्यकाल रहा शानदार
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता. रोहित आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तान हैं. रोहित के अलावा बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही पांच आईपीएल खिताब जीत पाए. देखा जाए तो मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार 2020 में आईपीएल खिताब जीता था. फिर मुंबई 2021 और 2022 में प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही. वहीं आईपीएल 2023 में मुंबई को दूसरे क्वालिफायर में हार झेलनी पड़ी. आईपीए 2022 में तो मुंबई इंडियंस अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी.