scorecardresearch
 

क्रिकेटरों ने कुछ यूं मनाया करवाचौथ, भज्जी बोले - 'अब खाओ पियो मौज करो'

देशभर में रविवार को करवाचौथ का त्योहार मनाया गया. भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियों ने भी अपने पतियों के लिए व्रत रखा. रोहित शर्मा, उमेश यादव व कई अन्य खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की.

Advertisement
X
रोहित शर्मा, उनकी पत्नी
रोहित शर्मा, उनकी पत्नी

देशभर में रविवार को करवाचौथ का त्योहार मनाया गया. भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियों ने भी अपने पतियों के लिए व्रत रखा. रोहित शर्मा, उमेश यादव व कई अन्य खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की.

रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रीतिका के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डाली. साथ ही करवाचौथ की शुभकामनाएं दीं.

 

'टर्बनेटर' हरभजन सिंह ने भी अपनी पत्नी गीता बसरा की तस्वीर डाली. फोटो में गीता एक छलनी के पीछे हैं. हरभजन ने लिखा कि लगता है अब खाओ, पीओ. बहुत भूख लगी होगी तुम्हें.

 

भारतीय तेज गेंदबाज़ उमेश यादव और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी पत्नियों के साथ तस्वीर साझा की.

बता दें कि इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है. तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में भारत अभी 1-0 से आगे है. दूसरा मैच खेलने के लिए दोनों टीमें गुवाहाटी पहुंच गई हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement