भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज (12 अगस्त) चौथा मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह चौथा टी20 मुकाबला लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होना है. भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी है. भारतीय समयानुसार यह मैच रात आठ बजे शुरू होगा.
इस चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. भारत ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को तीसरे गेम में डेब्यू करने का मौका दिया था. अब चौथे टी20 में भी यशस्वी और शुभमन गिल के ही ओपनिंग करने की संभावना है. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हो सकते हैं. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर अपना रोल निभाएंगे.
उमरान मलिक को मिलेगा चांस!
चोट के कारण सीरीज का दूसरा मैच नहीं खेलने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था. इस चौथे मैच में भी कुलदीप यादव और चहल के खेलने की पूरी उम्मीद है. फास्ट बॉलिंग यूनिट में अर्शदीप सिंह के साथ उमरान मलिक को मौका मिल सकता है. यानी मुकेश कुमार की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो सकती है. जहां तक वेस्टइंडीज की बात है, तो जेसन होल्डर की प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकती है. होल्डर इंजरी के चलते तीसरा टी20 मैच नहीं खेले थे.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय.
मैच के शुरुआत में यहां की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह अक्सर धीमी पड़ जाती है. इसकी पुष्टि इससे होती है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है. जहां तक वेस्टइंडीज की बात है तो वे 2016 के बाद भारत पर पहली श्रृंखला जीतने का मौका चूकना नहीं चाहेगी और वे एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत होंगे.
यदि भारतीय टीम चौथा टी20 मैच हारती है, तो उसका एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अजेय रहने का है. दरअसलस, इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली थी. इस दौरान भारतीय टीम ने 4 में से 3 सीरीज जीती हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. अब यदि भारतीय टीम सीरीज हारती है, तो यह रिकॉर्ड टूट जाएगा.