Ind Vs Wi 2nd ODI Result: भारत ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 44 रनों से जीत हासिल की है. रोहित शर्मा की वनडे क्रिकेट में फुल टाइम कप्तानी की शुरुआत सीरीज जीत के साथ हुई है. तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया अब 2-0 से आगे है और सीरीज अपने नाम कर चुकी है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे, जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 193 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. खास बात ये भी है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत की ये लगातार सातवीं वनडे सीरीज़ जीत है.
India seal the series 💥
— ICC (@ICC) February 9, 2022
Prasidh Krishna finishes with a brilliant four-for as West Indies are all out for 193. #INDvWI | https://t.co/oBgosJPTDa pic.twitter.com/zJMIuDsMIe
बॉलर्स ने बचाई टीम इंडिया की लाज
सिर्फ 238 रनों का बचाव करने उतरी टीम इंडिया को उसके बॉलर्स ने बचा लिया. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरे मैच में शानदार बॉलिंग की और वेस्टइंडीज़ के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. कृष्णा अपने शुरू के दो ओवर में दो विकेट निकाल चुके थे. टीम इंडिया की जबरदस्त बॉलिंग के दम पर ही वेस्टइंडीज़ सिर्फ 76 रनों पर अपनी आधी टीम आउट करवा चुका था.
खास बात ये भी रही कि कप्तान रोहित शर्मा ने कई बार बॉलिंग में ऐसे बदलाव किए, जिनके तुरंत बाद भारत को विकेट मिले. पिछले मैच में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को बॉल डालने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस बार वह बॉलिंग करने आए और अपने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया.
भारत की ओर से सभी बॉलर्स को विकेट मिले, प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं, शार्दुल ठाकुर दो, युजवेंद्र-सिराज-सुंदर-हुड्डा एक-एक विकेट ले पाए.
#TeamIndia win the second @Paytm #INDvWI ODI & take an unassailable lead in the series. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
4⃣ wickets for @prasidh43
2⃣ wickets for @imShard
1⃣ wicket each for @mdsirajofficial, @yuzi_chahal, @Sundarwashi5 & @HoodaOnFire
Scorecard ▶️ https://t.co/yqSjTw302p pic.twitter.com/bPb1ca9H7P
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टीम इंडिया दूसरे मैच में बल्लेबाजी के मामले में फेल ही नज़र आई. हर किसी को चौंकाते हुए रोहित शर्मा (5 रन) ने ऋषभ पंत (18 रन) को ओपनिंग पर उतारा. लेकिन दोनों ही सस्ते में आउट हो गए, विराट कोहली भी सिर्फ 18 रन ही बना पाए. हालांकि, इसके बाद उप-कप्तान केएल राहुल (49 रन) और सूर्यकुमार यादव (64 रन) के बीच बेहतरीन पार्टनरशिप हुई.
केएल राहुल अपनी गलती की वजह से रनआउट हुए, तो सूर्यकुमार यादव भी खराब शॉट खेलकर विकेट फेंक कर चल दिए. अंत में दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर ने छोटी-छोटी पारी खेल, टीम इंडिया के स्कोर को 237 तक पहुंचाया. (भारत का स्कोर: 237/9, 50 ओवर)
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पिछली सात वनडे सीरीज़ (भारत में)
2006-07 - भारत 3-1 से जीता (4 मैच)
2011-12 - भारत 4-1 से जीता (5 मैच)
2013-14 - भारत 2-1 से जीता (3 मैच)
2014-15 - भारत 2-1 से जीता (5 मैच)
2018-19 - भारत 3-1 से जीता (5 मैच)
2019-20 - भारत 2-1 से जीता (3 मैच)
2021-22 - भारत 2-0 से आगे (3 मैच)