scorecardresearch
 

IND vs WI, Deepak Hooda: दीपक हुड्डा का कमाल, करियर के पहले ही ओवर में लिया पहला वनडे विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा को टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में मौका मिला. अपने इस दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में दीपक ने कमाल कर दिया...

Advertisement
X
Deepak Hooda (Twitter/BCCI)
Deepak Hooda (Twitter/BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे
  • दीपक हुड्डा ने पहली बार बॉलिंग की
  • पहले ही ओवर में लिया पहला वनडे विकेट

India vs West Indies 2nd ODI: टीम इंडिया इन दिनों अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा ने कमाल कर दिया. यह उनके इंटरनेशनल करियर का दूसरा मैच भी रहा, लेकिन उन्हें पहली बार इसी मैच में बॉलिंग का मौका मिला. इसका उन्होंने फायदा उठाया और अपने पहले ही ओवर में वनडे करियर का पहला विकेट झटक लिया.

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को हुए वनडे में दीपक को दोबारा मौका मिला. इसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों मे 9 विकेट पर 237 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बना लिए थे. 

समर्थ ब्रूक्स को पहला शिकार बनाया

यहां से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अगला यानी 31वां ओवर ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा को दिया. यह दीपक का वनडे करियर का पहला ओवर रहा. इसी ओवर की 5वीं बॉल पर दीपक ने वनडे करियर का पहला विकेट भी झटक लिया. दीपक ने समर्थ ब्रूक्स को अपना पहला शिकार बनाया. 

दीपक ने ऑफ स्टंप के करीब ऑफ ब्रेक गेंद डाली थी. इस पर ब्रूक्स ने आगे निकल कर लॉन्ग ऑन की दिशा में हवा में लंबा शॉट मारा. ब्रूक्स गेंद को मिडिल नहीं कर पाए. यही कारण रहा कि गेंद हवा में तो काफी ऊंची गई, लेकिन दूरी नहीं मिली और सूर्यकुमार ने बाउंड्री पर आसान सा कैच लपक लिया.

Advertisement

ब्रूक्स ने 44 रन की पारी खेली

समर्थ ब्रूक्स ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के जमाए. दीपक हुड्डा ने घातक साबित हो रहे समर्थ को पवेलियन भेजा. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया.

 

Advertisement
Advertisement