scorecardresearch
 

IND vs SL U19 Asia Cup Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार, श्रीलंकाई बॉलर्स पस्त, विहान-जॉर्ज काट रहे गदर

India vs Sri Lanka LIVE: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भी दमदार खेल दिखाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरी है.

Advertisement
X
अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत और श्रीलंका की टक्कर है. (Photo: CREIMAS)
अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत और श्रीलंका की टक्कर है. (Photo: CREIMAS)

IND vs SL Live, U19 Asia Cup Semi Final: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से है. यह मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में है. मुकाबले में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुकाबले में भारत को जीत के लिए 139 रनों का टारगेट मिला है.

टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 15.2 ओवर में 2 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. विहान मल्होत्रा और एरॉन जॉर्ज नाबाद बैटर हैं. बारिश के चलते मैच को 20-20 ओवरों का कर दिया गया है.

चेज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान आयुष म्हात्रे और इनफॉर्म बल्लेबाज वैभव सूर्यवशी बल्ले से कमाल नहीं कर पाए. दोनों ही बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज रसिथ निमसारा ने चलता किया. 25 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद विहान मल्होत्रा और एरॉन जॉर्ज ने भारत को संभाला.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 138 रन बनाए. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डुलनिथ सिगेरा सिर्फ 1 रनों के निजी स्कोर पर खब्बू तेज गेंदबाज किशन कुमार सिंह का शिकार बने. फिर दीपेश देवेंद्रन ने दूसरे ओपनर विरन चामुदिथा (19 रन) को पवेलियन भेज दिया. कविजा गमागे (2 रन) को वेदांत त्रिवेदी ने रन आउट कर दिया, जिससे श्रीलंका का स्कोर 28/3 हो गया.

Advertisement

यहां से कप्तान विमथ दिनसारा और चामिका हीनातिगाला ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर श्रीलंकाई टीम को संभाला. कनिष्क चौहान ने दिनसारा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा, जिन्होंने 4 चौके की मदद से 29 बॉल पर 32 रन बनाए. फिर कनिष्क ने किथमा विथानापथिराना (7 रन) को क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज आधम हिल्मी सिर्फ 1 रनों के स्कोर पर खिलान पटेल का शिकार बने.

इसके बाद चामिका हीनातिगाला और सेथमिका सेनेविरत्ने ने सातवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े, जिसने श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है. हीनातिगाला ने तीन चौके की मदद से 38 बॉल पर 42 रन बनाए. वहीं सेनेविरत्नक ने 2 चौके और एक सिक्स की मदद से 22 बॉल पर 30 रनों का योगदान दिया. हीनातिगाला और सेनेविरत्न के विकेट हेनिल पटेल ने झटके.

भारतीय टीम ने अपने तीनों ग्रुप मुकाबले जीते थे. अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को 234 रनों से पराजित किया था. उस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रनों की तूफानी पारी खेली थी. फिर भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया धमाकेदार जीत हासिल की. अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 315 रनों से रौंद दिया था.

सेमीफाइनल में भारत की प्लेइंग-11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन और किशन कुमार सिंह

Advertisement

सेमीफाइनल में श्रीलंका की प्लेइंग-11: सनुजा निंदुवारा, विरन चामुदिथा, किथमा विथानापथिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (कप्तान), चामिका हीनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, आधम हिल्मी (विकेटकीपर), रसिथ निमसारा, सेथमिका सेनेविरत्ने, विग्नेशवरन आकाश.

भारतीय टीम के ग्रुप मुकाबले 
12 दिसंबर: बनाम यूएई, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई, (भारत की 234 रनों से जीत)
14 दिसंबर: बनाम पाकिस्तान, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई (भारत ने 90 रनों से मैच जीत)
16 दिसंबर: बनाम मलेश‍िया, द सेवन्स, दुबई (भारत की 315 रनों से जीत)

नॉकआउट मैचों का पूरा शेड्यूल 
19 दिसंबर: पहला सेमीफाइनल- भारत बनाम पाकिस्तान, (A1 vs B2), आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई 
19 दिसंबर: दूसरा सेमीफाइनल- बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, द सेवन्स, दुबई 
21 दिसंबर: फाइनल, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement