scorecardresearch
 

Under 19 Cricket World Cup Final, Ind Vs Eng Weather Update: भारत-इंग्लैंड के फाइनल में बारिश ना डाल दे खलल, जानें कैसा है एंटिगा का मौसम

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 2022 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. इस मैदान पर टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है. जानिए फाइनल के दौरान मौसम कैसा रह सकता है.

Advertisement
X
India Under 19 vs England Under 19 (Getty)
India Under 19 vs England Under 19 (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बारिश डाल सकती है खलल
  • शनिवार को एंटिगा में बारिश के आसार
  • भारत और इंग्लैंड के बीच है फाइनल मुकाबला

Under 19 Cricket World Cup Final: जूनियर टीम इंडिया शनिवार यानी 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए उतरेगी. यह मुकाबला नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. शनिवार को यहां का मौसम कैसा रहेगा, इसपर हर क्रिकेट फैन की नज़र है. फाइनल मुकाबले में यहां बारिश होने की संभावना है. 

भारतीय टीम (Team India) ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. भारत लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उतरेगा. 

कैसा है मौसम का हाल?

यह मुकाबला नॉर्थ साउंड (एंटिगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है. एंटिगा में शनिवार को बारिश की आशंका जताई जा रही है. शनिवार को सुबह हल्की बारिश के साथ बादल और दोपहर के बाद भी बारिश की संभावना बनी हुई है.

बारिश की वजह से टॉस में भी कुछ देरी की संभावना देखी जा रही है. ऐसे में अंडर-19 विश्व कप के फाइनल के दौरान बारिश विलेन बन सकती है. 

कैसा रहेगा पिच का माहौल?

भारतीय टीम अभी तक 4 बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. टीम इंडिया का यह इस मैदान पर पहला मुकाबला होगा. इस विकेट पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. नॉकआउट स्टेज में टीमों को इस मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में दिक्कत का समना करना पड़ा है. हालांकि यहां की आउटफील्ड काफी तेज है और बल्लेबाजों के रन बनाने में काफी मददगार रहती है. 

Advertisement

भारतीय टीम की नजर अपने रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है. अंडर-19 विश्व कप की सबसे सफल टीम भारत है. भारत ने साल 2000, 2008, 2012, 2018 में जीत दर्ज कर चार बार खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया को साल 2006, 2016 और 2020 में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है. 

 

Advertisement
Advertisement