भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया है. 513 रनों के टारगेट का पीछा हए बांग्लादेश की टीम खेल के आखिरी दिन (18 दिसंबर) 324 रनों पर सिमट गई है. इस जीत के साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है. सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा.
चेतेश्वर पुजारा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल इस शानदार जीत के हीरो रहे. पुजारा ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए. यानी कि इस मुकाबले में उन्होंने कुल 192 रन बनाए. दोनों पारियों को मिला दें तो कुलदीप यादव ने आठ और अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए. इसके अलावा शुभमन गिल ने भी शतक जड़कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेलने का काम किया.
.@akshar2026 led India's bowling lineup and bagged 3️⃣ crucial wickets to get the #MenInBlue back in the game 💪
📹| Here is Bapu's spell of 3️⃣/ 5️⃣0️⃣ from Day 4️⃣ of the first Test 🏏#AxarPatel #BANvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/mwAb4suCDZ
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 17, 2022
पहली पारी में भारत ने बनाए 404 रन
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और उसने 48 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी करप पारी को संभाला था. चेतेश्वर पुजारा ने 90 और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की पारी खेली थी.
इसके बाद आर. अश्विन और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए कि 87 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को 404 रनों के स्कोर तक ले जाने में मदद की. आर. अश्विन ने 58 और ऋषभ पंत ने 46 रनों की पारी खेली. वहीं कुलदीप यादव के बल्ले से 40 रन निकले थे. बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट चटकाए.
...फिर कुलदीप यादव ने बरपाया कहर
जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ही सिमट गई. मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया. मुश्फिकुर रहीम ने 28 और मेहदी हसन मिराज ने 25 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए. वहीं मोहम्मद सिराज को तीन, जबकि उमेश यादव और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
पुजारा-गिल ने खत्म किया सूखा
पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 254 रनों की बढ़त हासिल हुई थी और वह मेजबानों को फॉलोऑन दे सकती थी लेकिन उसने दूसरी पारी खेलना उचित समझा. भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में अटैकिंग माइंडसेट के साथ उतरे. जहां चेतेश्वर पुजारा ने इस दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाकर शतकों का सूखा खत्म किया. वहीं शुभमन गिल ने भी शानदार 110 रन बनाए जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा.
The wait is finally over 🤩@cheteshwar1 ends the century draught of 1443 days by scoring his first 💯 against 🇧🇩 and the fastest Test ton in his career 🔥
📹 | Watch the masterclass unfold here 🏏#CheteshwarPujara #BANvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/Xkw6vk5wez
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 16, 2022
इससे पहले पुजारा का आखिरी शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. पुजारा के शतक जड़ते ही भारत ने साहसिक फैसला करते हुए खेल के तीसरे दिन शाम को अपनी दूसरी पारी 258/2 रनों पर घोषित कर दी. यानी कि बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट मिला.
जाकिर हसन ने लगाया शतक लेकिन...
विशाल टागेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट गई. अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे जाकिर हसन ने सबसे ज्यादा 100 और नजमुल हुसैन शंतो ने 67 रन बनाए. जाकिर और शंतो ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी करके भारत को चिंतित कर दिया था.
लेकिन भारतीय टीम शानदार कमबैक करने में सफल रही. ये अलग बात है कि शाकिब अल हसन ने 84 रनों की पारी खेलकर हार के अंतर को कम करने में सफल रहे. दूसरी पारी में भारत के लिए अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
चटगांव टेस्ट:
भारत पहली पारी- 404 रन
बांग्लादेश पहली पारी- 150 रन
भारत दूसरी पारी- 258/2 रन (घोषित)
बांग्लादेश दूसरी पारी- 324 रन