scorecardresearch
 

'The Match should go on...', एश‍िया कप में भारत-पाक‍िस्तान मैच कैंस‍िल करने की याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. याचिका में तर्क दिया गया कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में हुए बलिदान के बाद पाकिस्तान से खेलना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के खिलाफ है तथा सशस्त्र बलों के मनोबल को कमजोर करता है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'मैच होना ही चाहिए' (Photo, Getty)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'मैच होना ही चाहिए' (Photo, Getty)

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. अदालत ने साफ कहा- यह सिर्फ एक मैच है, इसे होने दीजिए. दरअसल, याचिकाकर्ता ने आग्रह किया था कि मैच रविवार को होना है, इसलिए इस पर शुक्रवार को ही सुनवाई की जाए. लेकिन जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ ने जल्दबाजी से इनकार करते हुए कहा, 'इतनी जल्दी क्या है? मैच इसी रविवार को है, अब किया भी क्या जा सकता है? The Match should go on. (मैच होना ही चाहिए).'

हालांकि, सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, 'भले मेरा मामला कमजोर हो, लेकिन इसे सूचीबद्ध तो किया जाना चाहिए.' इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल लिस्टिंग से इनकार कर दिया. याचिका में मांग की गई है कि भारत सरकार को निर्देश दिया जाए कि विदेशी धरती पर होने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला रोका जाए. यह जनहित याचिका कानून की छात्रा उर्वशी जैन और तीन अन्य छात्रों की ओर से संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर की गई है.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup 2025: 'देशद्रोह है पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना...', संजय राउत ने एश‍िया कप मैच पर उठाए सवाल, बोले- ये तो न‍िर्लज्जता

याचिका में तर्क दिया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सैनिकों व नागरिकों ने बलिदान दिया है. ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच आयोजित करना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के खिलाफ संदेश देगा. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि आतंकवाद को शरण देने वाले राष्ट्र के साथ खेल संबंध रखना सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ेगा और शहीदों व पीड़ित परिवारों की पीड़ा बढ़ाएगा. उनका यह भी कहना है कि क्रिकेट को किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय हित, जनजीवन और सेना के बलिदान से ऊपर नहीं रखा जा सकता.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी. यह भिड़ंत खास इसलिए है क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों का यह पहला मुकाबला होगा. टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान अधिकतम तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं- ग्रुप स्टेज के अलावा सुपर-4 और फाइनल में भी टक्कर की संभावना बनी हुई है.

इस बीच पाकिस्तान से खेलने को लेकर विरोध के सुर भी तेज हो गए हैं.  श‍िवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है. उन्होंने पाकिस्तान से मैच खेलने को देशद्रोह करार दिया है. वहीं उन्होंने सरकार को ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाकर घेरा है.  कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने साफ कहा है कि इस मैच का बहिष्कार होना चाहिए. केदार जाधव और हरभजन सिंह ने बीसीसीआई को सलाह दे चुके हैं कि पाकिस्तान से मुकाबले से दूरी बनाई जाए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement