इंग्लैंड के हाथों लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से करारी हार के बाद भारतीय टीम अब अगले मुकाबले की तैयारियों में जुट गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है. 2 जुलाई से खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम बर्मिंघम पहुंच चुकी है.
बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?
दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते मौजूदा सीरीज में केवल 3 मुकाबले खेलेंगे. बुमराह एक मैच खेल चुके हैं, अब वो बाकी के चार मैचों में से सिर्फ दो मैच में खेलते नजर आएंगे. यदि बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो जाएगा.
अब जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह एजबेस्टन में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान शुभमन गिल लेंगे. सूत्र ने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट से पहले इस तेज गेंदबाज का मूल्यांकन किया जाएगा और फिर ये तीनों मिलकर अंतिम फैसला लेंगे.
सूत्र ने बताया, 'पहले और दूसरे टेस्ट के बीच करीब एक हफ्ते का अंतर था, जिसमें बुमराह ने भी हिस्सा लिया. इस पर फैसला चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल लेंगे. वे टेस्ट से एक दिन पहले उनका (बुमराह) आकलन कर सकते हैं और अंतिम फैसला लेंगे.'
बैक इंजरी से जूझते रहे हैं बुमराह
टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को लेकर बहुत सतर्क है क्योंकि वह हाल ही में बैक इंजरी से उबरे हैं. बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट हाल लिया था. ये विदेशी जमीन पर टेस्ट पारी में बुमराह का 12वां और कुल मिलाकर 14वां पांच विकेट हॉल रहा. बुमराह हालांकि लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में विकेट नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने लंबे स्पेल जरूर डाले.
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे 2024-25 के दौरान सिडनी टेस्ट मैच में बैक इंजरी हो गई. इसके चलते वो लगभग 3 महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहे थे. बूम-बूम बुमराह की फिटनेस टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है और टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.