इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. करुण ने 6 पारियों में केवल 131 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 21.83 रहा है. लीड्स टेस्ट में करुण ने छठे नंबर पर बैटिंग की थी. जबकि एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उन्हें तीसरे क्रम पर बैटिंग करने का मौका मिला. हालांकि पोजीशन बदलने के बाद भी उनका फॉर्म वापस नहीं आया.
मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद अब करुण नायर को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गईं. हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन और हेड कोच गौतम गंभीर का इस अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा कायम है. इसके चलते करुण 23 जुलाई से होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं. असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट की बातों से तो ऐसा ही प्रतीत होता है. डोशेट ने कहा कि पूरी टीम की बैटिंग में कुछ खास मौकों पर गिरावट आई
रयान टेन डोशेट ने बेकनहैम में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कहा, 'करुण नायर जैसे प्लेयर की लय और गति अच्छी है. हम जरूर चाहते हैं कि नंबर-3 से ज्यादा रन आएं, लेकिन फिलहाल हमारा फोकस इस पर है कि हमने क्या अच्छा किया है और छोटी-छोटी गलतियों को सुधारें, जिनकी वजह से हम मैच हारते आए हैं.'
करुण को नंबर-3 पर क्यों मिला मौका?
करुण नायर ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ चार दिवसीय मैच में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगाया था. इसी कारण उन्हें पिछले दो टेस्ट मैच में इसी पोजिशन पर मौका दिया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके खराब प्रदर्शन की आलोचना नहीं कर रहा है. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि करुण ही नहीं, पूरी टीम की बल्लेबाजी में कुछ खास मौकों पर गिरावट आई है.
रयान टेन डोशेट ने कहा, 'अगर आप हर बल्लेबाज को अलग-अलग देखें तो सभी ने अच्छी बल्लेबाजी की है. दिक्कत सिर्फ गुच्छों में विकेट गिरने की है.' अगर टीम इंडिया करुण नायर को बाहर बैठाने का फैसला करती है तो उनके पास साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में विकल्प मौजूद हैं.
साई सुदर्शन ने लीड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वो उस मुकाबले में 0 और 30 रन ही बना पाए. उधर अभिमन्यु ईश्वरन को अब तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि करुण नायर को शायद एक और मौका मिले क्योंकि अभी टीम के पास बेहतर विकल्प मौजूद नहीं हैं. वैसे भी करुण ने टीम में वापसी के लिए काफी मेहनत की है, तभी तो वो 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे हैं.