इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक का मानना है कि दुनियाभर में हो रहे फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की वजह से क्रिकेट पहले की तुलना में ज्यादा दोस्ताना हो गया है. हालांकि भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में जो लगातार हल्की नोकझोंक हो रही है, उसने खेल में जरूरी प्रतिस्पर्धात्मक माहौल ला दिया है.
तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ है, लेकिन यह किसी तरह की कड़वाहट में नहीं बदला, जो कि खेल के लिए अच्छा है.
ट्रेस्कोथिक ने रविवार को चौथे दिन के खेल के बाद कहा, 'ऐसा प्रतिस्पर्धी माहौल होना निश्चित रूप से स्थिति को बेहतर बनाता है. यह सीरीज के माहौल को भी जीवंत करता है.'
ट्रेस्कोथिक ने उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट थोड़ा ज्यादा दोस्ताना हो गया है क्योंकि खिलाड़ी दुनियाभर में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में एक साथ खेलते हैं. कभी-कभी खेल में थोड़ी गर्मी होना भी अच्छा होता है.'
You can't escape the DSP! 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
One shot too many & #BenDuckett has to make his way back as #MohammedSiraj provides an early breakthrough!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/vo6bbH8PcQ pic.twitter.com/4vO1Elz9eo
सिराज को ICC ने दी सजा... लॉर्ड्स में की थी ऐसी हरकत, 24 घंटे के अंदर हुआ एक्शन
उनका मानना है, 'दोनों टीमें जुनून के साथ खेल रही हैं और यह स्वाभाविक है कि कभी-कभी माहौल गर्म हो जाता है. दोनों टीमों के बीच कुछ चीजें जरूर होती हैं, लेकिन खिलाड़ी यह जानते हैं कि एक सीमा है जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए, और अब तक वह सीमा नहीं लांघी गई है.'
तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन में मुकाबला रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारत को जीत के लिए 193 रनों के लक्ष्य में से अब 135 रन बनाने हैं, जबकि इंग्लैंड को केवल 6 विकेट लेने हैं. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम घंटे में सिर्फ 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए.
ट्रेस्कोथिक ने कहा, 'अंतिम घंटे में हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, मैदान पर एक तीव्रता थी, जिसने इसे देखने लायक बना दिया.हम ड्रेसिंग रूम में काफी शांत थे, अपनी भावनाओं को नियंत्रित कर रहे थे. हम हर विकेट का आनंद लेते हैं, लेकिन हम बहुत संतुलित रहते हैं कि हमें क्या करना है.'
पूर्व इंग्लैंड ओपनर ट्रेस्कोथिक ने कहा कि टेस्ट के नतीजे का फैसला 5वें दिन के पहले घंटे में हो जाएगा. सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि दिन की शुरुआत में भारत कितना सकारात्मक होता है या हम कितने प्रभावी होते हैं और कितने विकेट निकाल पाते हैं.