scorecardresearch
 

Cricket in Olympic: ICC ने नहीं छोड़ी उम्मीद, ओलंपिक 2028 में एडिशनल स्पोर्ट बन सकता है क्रिकेट

इस लिस्ट के अलावा मेजबान शहर लॉस एंजेलिस के पास भी अपनी तरफ से कुछ खेलों को जोड़ने का मौका होगा. ICC को लॉस एंजिलिस की इस Additional Sport की लिस्ट शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
India vs Pakistan (Getty)
India vs Pakistan (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ICC को ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होने की उम्मीद
  • Additional Sports की लिस्ट में शामिल हो सकता हो क्रिकेट

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट ने शामिल होने की उम्मीदों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अभी तक नहीं जाने दिया है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने 2028 ओलंपिक के लिए कोर स्पोर्ट्स को शामिल करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.

IOC ने गुरुवार को 28 खेलों की एक सूची जारी की थी. इस लिस्ट में स्केटबोर्डिंग और सर्फिंग जैसे खेलों को शामिल किया गया. वहीं बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग और पेंटाथेलोन को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया. इस लिस्ट में क्रिकेट का नाम भी नहीं था. 

लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में जरूरी मानकों को पूरा करने के लिए इन सभी फेडरेशन के पास 2023 तक का वक्त रहेगा. इन सभी चुने गए खेलों की लिस्ट पर अगले साल फरवरी 2022 में बीजिंग में एक औपचारिक वोटिंग होगी.

इस लिस्ट के अलावा मेजबान शहर लॉस एंजिलिस के पास भी अपनी तरफ से कुछ खेलों को जोड़ने का मौका होगा. ICC को लॉस एंजिलिस की इस Additional Sport की लिस्ट शामिल होने की उम्मीद है. 

क्रिकेट के अलावा बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के साथ अमेरिकन फुटबॉल भी इस दौड़ में शामिल है. ICC बोर्ड मेंबर ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि Additional Sports चुनने की प्रक्रिया अगले साल 2023 में शुरू होगी. बोर्ड मेंबर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा होगा. पिछले साल अगस्त में ICC ने जानकारी दी थी कि 2028 के ओलंपिक के लिए वो क्रिकेट की दावेदारी पेश करेंगे. ICC के इस फैसले पर BCCI ने भी हामी भरी थी. 

Advertisement

ICC ने 2028 में होने वाले ओलंपिक के लिए क्रिकेट को शामिल करने कि प्रक्रिया के लिए एक स्पेशल टीम का भी गठन किया था. ICC चेयरमैन ग्रेग बार्क्ले ने कहा था , 'हम ओलंपिक में  क्रिकेट के शामिल होने को एक लंबे भविष्य के तौर पर देखते हैं और लगभग 90% लोग क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में देखना चाहते हैं'. क्रिकेट पहली और आखिरी बार ओलंपिक में साल 1900 में हुए ओलंपिक में शामिल हुआ था. 


 

 

Advertisement
Advertisement