टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते भारत एक बार फिर से आईसीसी खिताब जीतने से चूक गया था. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. फाइनल में हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं.
लोग कुछ ज्यादा ही लिमिट क्रॉस कर गए:भज्जी
रोहित शर्मा को इस मुश्किल वक्त में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का सपोर्ट मिला है. हरभजन सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा को आने वाले महीनों में समर्थन की जरूरत होगी क्योंकि लोग उनकी कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं. हरभजन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'मुझे लगता है कि लोग कुछ ज्यादा ही लिमिट क्रॉस कर गए हैं, जिस तरह से रोहित की आलोचना की गई है. क्रिकेट एक टीम गेम है और एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है.'
टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट लेने वाले हरभजन कहते हैं, 'टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. आप उस प्रदर्शन के बारे में बात करें और वहां से आगे बढ़ जाएं. अकेले रोहित की आलोचना करना अनुचित है. यह कहना कि वह रन नहीं बना रहे हैं, वजन बढ़ा रहे हैं, अच्छी कप्तानी नहीं कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वह एक शानदार कप्तान हैं.'
रोहित को ड्रेसिंग रूम में काफी सम्मान मिलता है: भज्जी
43 साल के हरभजन ने आगे कहा, 'मैंने उनके (रोहित) साथ काफी क्रिकेट खेला है और उन्हें करीब से देखा. उन्हें न केवल मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में बल्कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी बहुत सम्मान मिलता है. इसलिए मुझे लगता है कि हालिया नतीजों के आधार पर उनका आकलन करना अनुचित है. वह अच्छा करेंगे और हमें उन पर विश्वास दिखाने की जरूरत है. हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है न कि उनकी आलोचना करनी चाहिए.'
'कमजोर' वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया करेगी तगड़ा प्रहार, कोहली-रोहित बनाएंगे बड़े रिकॉर्ड्स
हरभजन ने उम्मीद जताई कि रोहित शर्मा को पूर्व कप्तानों की तरह ही भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) से समर्थन मिलेगा. भज्जी ने बताया, 'अगर आपको बीसीसीआई से समर्थन प्राप्त है, तो आप स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं. सिर्फ एमएस धोनी या विराट कोहली ही नहीं, अगर आप थोड़ा और पीछे जाएं, तो कई कप्तानों को उस समय के बीसीसीआई अध्यक्षों से समर्थन मिला था. मुझे नहीं पता कि उन्हें कितना समर्थन मिल रहा होगा. इस तरह का समर्थन मिलने से उन्हें सही समय पर सही तरह का निर्णय लेने में मदद मिलेगी.'
रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय टीम के साथ विंडीज दौरे पर है, जहां वह टेस्ट और वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. हालांकि रोहित को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में रहेगी. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं.