S Jaishankar AUS Visit: केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में जयशंकर ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया. इस दौरान जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मारिस पायने को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की साइन वाली क्रिकेट बैट गिफ्ट किया.
जयशंकर ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'एक व्यस्त दिन का शानदार अंत. क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने एमसीजी का दौरा किया. मारिस पायने को विराट कोहली के हस्ताक्षर वाली बैट भेंट की.'
QUAD(क्वाड) विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के बाद जयशंकर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे थे. उनके साथ मारिस पायने, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापानी विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा मौजूद थे.QUAD का फुल फॉर्म- Quadrilateral Security Dialogue (क्वॉड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग) है.
क्वाड का गठन, इंडो-पैसिफिक रीजन में समुद्री रास्तों से आपसी व्यापार को आसान बनाने के लिए हुआ था. लेकिन अब इसका उद्देश्य व्यापार के साथ-साथ सैनिक बेस को मजबूती देने पर भी है. QUAD के तहत प्रशांत महासागर, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में फैले विशाल नेटवर्क को जापान और भारत के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
33 वर्षीय विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के अभिन्न अंग हैं. कोहली ने पिछले महीने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद वह बतौर बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में शिरकत कर रहे हैं. कोहली 68 मैचों में 40 जीत के साथ सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1853 में हुई थी. साल 1859 से यह ग्राउंड ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल का होम ग्राउंड रहा है. 1877 में टेस्ट क्रिकेट और 1971 में एकदिवसीय क्रिकेट का डेब्यू भी इसी मैदान पर हुआ था. 1,00,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम में स्पोर्ट्स की काफी सुविधाएं उपलब्ध हैं. एमसीजी यारा पार्क में स्थित है, जो मेलबर्न शहर के केंद्र से लगभग 10 मिनट की पैदल दूरी पर है.