scorecardresearch
 

IND vs PAK Final T20 World Cup: 'भारत-पाकिस्तान का फाइनल नहीं होने देंगे', अंग्रेज कप्तान जोस बटलर का ये 'बवाली बयान'

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को अपना पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड में खेलना है. मगर इससे पहले इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि हम इस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान फाइनल नहीं देखना चाहते हैं...

Advertisement
X
Rohit Sharma and Jos Buttler (Getty)
Rohit Sharma and Jos Buttler (Getty)

IND vs PAK Final T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस समय सेमीफाइनल राउंड जारी है. इस बार टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में खेल जगत के दिग्गजों समेत फैन्स को यह उम्मीद जाग गई है कि शायद इस बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की जंग देखने को मिल सकती है.

मगर इन सबके बीच इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने कमेंट वॉर छेड़ दिया है. उन्होंने साफ कह दिया है कि हम बिल्कुल भी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के खेलते नहीं देखना चाहते हैं. हम किसी भी कीमत पर यह मैच होने नहीं देना चाहेंगे.

इस तरह सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम

दरअसल, इस बार ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती दो मैच गंवा दिए थे. इसके बाद पाकिस्तान टीम अपने ग्रुप-2 से लगभग बाहर हो चुकी थी, लेकिन आखिर में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया और फिर पाकिस्तान के रास्ते खुल गए. तब मौके का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

जबकि टीम इंडिया भी इसी ग्रुप-2 में थी और उसने टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही हर किसी की जुबान पर यही था कि अब बस भारत और पाकिस्तान का मैच हो जाए. इसके लिए पाकिस्तान को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराना होगा.

Advertisement

जोस बटलर नहीं चाहते भारत-पाकिस्तान मैच हो

जबकि दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से होनी है. यह मैच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. मगर इस मैच से पहले ही इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, 'हम निश्चित रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं देखना चाहते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि यह (भारत-पाकिस्तान मैच) ना हो.'

'सूर्या को आउट करने के लिए एक बॉल चाहिए'

इसके अलावा जोस बटलर ने कहा, 'हम ग्रेट इंडियन टीम के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हैं. दोनों डेविड मलान और मार्क वुड (चोटिल) को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. हम मैच वाले दिन ही दोनों को लेकर फैसला लेंगे. हमें अपनी मेडिकल टीम पर भरोसा है. हमें मैच में दोनों प्लेयर की जरूरत है. पाकिस्तान दौरे पर हमने कई युवाओं को आजमाया, जो शानदार रहा.'

उन्होंने कहा, 'भुवनेश्वर कुमार अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन मैं उससे नहीं डरता हूं. भारतीय टीम शानदार है. उसमें कई बेहतरीन प्लेयर्स हैं. मुझे मेरी टीम पर भी पूरा भरोसा है. युजवेंद्र चहल शानदार बॉलकर है. वह एक विकेट टेकर गेंदबाज है. सूर्यकुमार यादव को खेलते देखना शानदार लगता है. वह ऐसा बल्लेबाज है, जिसके पास कई सारे शॉट हैं. मगर बल्लेबाज को आउट करने के लिए आपको एक बॉल चाहिए होती है. हम ऐसा करने के लिए बेताब हैं.'

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-इंग्लैंड फुल स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

रिजर्व प्लेयर: लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.

 

Advertisement
Advertisement