इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने करीब 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की. उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के अहम बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड को 22 रनों से जीत दिलाई. इस जीत से इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
आर्चर ने भारत की दूसरी पारी में 3 बड़े विकेट लिए. यशस्वी जायसवाल को बिना खाता खोले आउट किया, फिर ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर को भी पवेलियन भेजा. पंत का विकेट आखिरी दिन जल्दी गिरा, जिससे भारत की पारी लड़खड़ा गई और टीम मैच गंवा बैठी.
30 साल के आर्चर पिछले कुछ वर्षों से कोहनी और पीठ की चोटों से जूझ रहे थे और 2021 के बाद से केवल सीमित ओवरों का क्रिकेट ही खेल पाए थे.
मैच के बाद उन्होंने Sky Sports से कहा,'मैं थोड़ा भावुक था. यह एक लंबी यात्रा रही है. पिछले 3-4 सालों में 'कीबोर्ड वॉरियर्स' (ऑनलाइन ट्रोल्स) बहुत कुछ कह रहे थे.'
आर्चर मानते हैं कि वापसी की राह मुश्किल थी, लेकिन इस जीत ने सारी मेहनत को सार्थक बना दिया. उन्होंने कहा, 'बहुत सारी रिहैब, बहुत सारी ट्रेनिंग... लेकिन ऐसे ही लम्हों के लिए सब कुछ झेला जाता है. भीड़ से मुझे काफी ऊर्जा मिली.'
"I told him CHARGE THAT!" 👊
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 14, 2025
Jofra Archer reveals what he told Rishabh Pant after bowling him this morning 😅 pic.twitter.com/mhg0hhIYQe
दिलचस्प बात यह है कि ठीक 6 साल पहले (यानी 14 जुलाई 2019) जोफ्रा ने इसी मैदान (लॉर्ड्स) पर वर्ल्ड कप फाइनल का सुपर ओवर फेंका था, जिससे इंग्लैंड चैम्पियन बना था.
आर्चर ने बताया कि अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और उनकी गेंदबाजी का कार्यक्रम दिसंबर तक पहले से तय है. उन्होंने कहा, 'रॉब (Rob Key – England managing director of cricket) की बनाई गई योजना अब काम कर रही है. अभी मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हूं, लेकिन यह एक शानदार शुरुआत है.'
आर्चर ने ऋषभ पंत का ऑफ स्टंप उड़ाकर भारत को शुरुआती झटका दिया, जिसे उन्होंने निर्णायक पल बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है उस विकेट ने हमें जीत की ऊर्जा दी.'