scorecardresearch
 

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal: दिनेश कार्तिक बने ट्विन्स के पिता, वाइफ दीपिका संग शेयर की फोटो, बच्चों का रखा ये स्पेशल नाम

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ट्विन्स के पिता बने हैं. शनिवार को कार्तिक ने ट्विटर के जरिए इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया.

Advertisement
X
Dinesh Karthik and Dipika Pallikal
Dinesh Karthik and Dipika Pallikal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिनेश कार्तिक, दीपिका पल्लीकल बने माता-पिता
  • ट्विटर के जरिए फैंस को दी खुशखबरी

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal: भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ट्विन्स के पिता बने हैं. शनिवार को कार्तिक ने ट्विटर के जरिए इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया. दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और बच्चों के साथ स्पेशल फोटो साझा की है, साथ ही बच्चों का नाम भी बताया है. 

दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पत्नी दीपिका के साथ फोटो शेयर करते हुए बच्चों का नाम भी बताया. दिनेश और दीपिका ने अपने बच्चों का नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक, ज़ियान पल्लीकल कार्तिक रखा है. 

दिनेश ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘..और इस तरह 3 से हम 5 हो गए. दीपिका और मुझे दो खूबसूरत बच्चे हुए हैं. ये काफी खुशी का पल है.’

दिनेश कार्तिक ने हाल ही में आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हिस्सा लिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाने में दिनेश कार्तिक का अहम रोल रहा था.

दिनेश अभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह लगातार कमेंट्री करते रहते हैं. इंग्लैंड में दिनेश कार्तिक की कमेंट्री की काफी तारीफ हुई थी, उनकी रंग-बिरंगी शर्ट हर किसी को पसंद आती रही हैं. अगर दीपिका की बात करें तो वह भारत के लिए एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं.

Advertisement

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने 2013 में सगाई की थी, दोनों ने 2015 में एक-दूसरे से शादी की थी. दिनेश कार्तिक की ये दूसरी शादी है, इससे पहले 2007 में उन्होंने निकिता से शादी की थी, दोनों का 2012 में तलाक हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement