scorecardresearch
 

'मैं कांप रही थी...', धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग तलाक पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, 'शुगर डैडी' वाली टीशर्ट देख छलक उठे थे आंसू, VIDEO

Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 2025 की सबसे चर्चित खबरों में से एक रहा, पर कोर्ट की सुनवाई के दौरान चहल की टी-शर्ट ने सबका ध्यान खींच लिया, जिस पर लिखा था- “Be Your Own Sugar Daddy”. बाद में चहल ने बताया कि यह टी-शर्ट पहनना दरअसल धनश्री के लिए उनका आखिरी मैसेज था. अब इस घटना पर धनश्री ने भी कमेंट किया है और बताया कि वह दिन उनके लिए कितना भावुक था.

Advertisement
X
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक पर खुलकर बात की (Photo: ITG)
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक पर खुलकर बात की (Photo: ITG)

Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल की Ex वाइफ और डांसर-क्रिएटर धनश्री पहली बार ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के शो में नजर आईं और खुलकर अपनी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर बात की. धनश्री ने बताया कि किस तरह उनकी शादी और तलाक ने उन्हें एक पहचान में बांध दिया. सोशल मीडिया ट्रोलिंग, अफवाहों और अनगिनत अटकलों का सामना करने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खुद को एक बार फिर खड़ा किया. 

इस बातचीत में धनश्री ने कई मुद्दों पर बात की, जैसे कैसा लगता है जब आपकी निजी जिंदगी राष्ट्रीय खबर बन जाती है? उन्होंने इंटरव्यू में पब्लिक जजमेंट और वायरल विवादों की सच्चाई भी बताई. वहीं तलाक के बाद प्यार, दर्द और हीलिंग का सफर कैसा रहा, इस पर भी बात की. एक डेंटिस्ट से डांसर और क्रिएटर बनने तक का सफर भी इस इंटरव्यू के दौरान धनश्री ने बयां किया.

ये भी पढ़ें:- धनश्री से तलाक के दिन Be Your Own Sugar Daddy ल‍िखी टीशर्ट पहनकर पहुंचे चहल

चहल की Be Your Own Sugar Daddy वाली टीशर्ट पर धनश्री का र‍िएक्शन 
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का अलगाव 2025 की सबसे चर्चित खबरों में से एक रहा है. पर सबसे ज्यादा सुर्खियां उस वक्त बनीं जब कोर्ट हियरिंग के दौरान चहल ने एक टी-शर्ट पहनी, जिस पर लिखा था- “Be Your Own Sugar Daddy”.  बाद में चहल ने बताया कि यह टी-शर्ट पहनना दरअसल धनश्री को उनका आखिरी संदेश देने का तरीका था. अब कोरियोग्राफर और डिजिटल क्रिएटर धनश्री ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और याद किया कि वह दिन उनके लिए कितना भावुक था. 

Advertisement

Chahhal

चहल के 'आखिरी मैसेज' से धनश्री को लगा था झटका
डांसर ने माना कि अपने एक्स-हसबैंड के पहनावे के चुनाव के बारे में जानकर वह हैरान रह गई थीं. उन्होंने कहा कि इस विवाद से पहले ही उन्हें अंदाजा था कि तलाक के लिए लोग उन्हें ही जिम्मेदार ठहराएंगे. चहल की सफाई पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने मजाक में कहा- अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता... टी-शर्ट क्यों पहननी थी.  धनश्री ने आगे बताया कि उस पल उन्होंने टूटने के बजाय यह फैसला किया कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगी. 

यह भी पढ़ें: 'जिंदगी से थक गया, सुसाइड करना चाहता था...', धनश्री वर्मा से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

धनश्री ने इंटरव्यू में यह भी कहा- औरतों पर समाज के दबावों को लेकर धनश्री ने कहा कि अक्सर उन्हें यह सिखाया जाता है कि वे समझौता करें और शादी को किसी भी हाल में बनाए रखें. सुनवाई के दौरान उनके रिश्ते की यादें आंखों के सामने घूम गईं और एक ऐसी इंसान के तौर पर, जिसने हमेशा छोटे-बड़े हर मौके पर अपने पार्टनर का साथ दिया, उनके जज्बात उभरना लाजिमी था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हालात में इंसान का बर्ताव ही उसकी असली शख्सियत दिखाता है. 

Advertisement

चहल ने भले ही माना कि उनकी टी-शर्ट दरअसल धनश्री के लिए आखिरी मैसेज, लेकिन धनश्री ने इस बात पर जोर दिया कि तलाक के दौरान भी गरिमा और सम्मान बनाए रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि वह बेवजह के ड्रामे में पड़ने के बजाय मैच्योर‍िटी को चुनना पसंद करेंगी. 

तलाक लेना कितना आसान रहा? धनश्री ने बताया 
इस बातचीत में धनश्री ने माना कि तलाक कभी आसान नहीं होता और इसे जश्न की तरह नहीं मनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा मैच्योर‍िटी दिखाने का फैसला किया, बजाय ऐसे बयान देने के जो भले ही पब्लिक को पसंद आते, लेकिन परिवारिक मूल्यों को ठेस पहुंचाते.

धनश्री ने कहा- “मैं अपने पारिवारिक मूल्यों या उनके पारिवारिक मूल्यों को आहत नहीं करना चाहती] हमें सम्मान बनाए रखना होगा.  उन्होंने यह भी कहा कि दर्द और दुख को स्वीकार करना जरूरी है, लेकिन अलगाव किसी को भी अपमानित करने का बहाना नहीं बनना चाहिए. 

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी साल 2020 में हुई थी और दोनों ने 2025 में आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला लिया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement