scorecardresearch
 

Women's Cricket World Cup : महिला वर्ल्ड कप में हैरतअंगेज कारनामा, डॉटिन ने एक हाथ से लपका कैच और मैच

मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद 6 विकेट पर 225 रन बनाए. 226 रन के जवाब में इंग्लैंड टीम ने 218 रन पर ही सिमट गई...

Advertisement
X
Deandra Dottin catch in World Cup (Twitter)
Deandra Dottin catch in World Cup (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड में महिला वर्ल्ड कप 2022 जारी
  • वेस्टइंडीज की महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया

इन दिनों न्यूजीलैंड की जमीन पर महिला वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट में बुधवार (9 मार्च) को वेस्टइंडीज की महिला टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 7 रन से करारी शिकस्त दी है. वर्ल्ड कप में विंडीज टीम ने पहली बार इंग्लैंड को हराया है. 

मैच में पूरी विंडीज टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन एक शानदार कैच लेकर ओपनर डिएंड्रा डॉटिन ने सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने इंग्लैंड की ओपनर लॉरेन विनफील्ड-हिल का शानदार कैच लपका था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

डॉटिन के कैच का वीडियो वायरल

यह इंग्लैंड का पहला विकेट था, जो उसने 9वें ओवर में 31 के स्कोर पर गंवाया था. शमिलिया कॉनेल के ओवर की पहली ही बॉल पर लॉरेन ने हवा में गली की तरफ कटशॉट खेला था. वहां मौजूद फील्डर डॉडिन ने कोई मौका नहीं चूका और हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया. वीडियो वायरल होने के बाद हरतरफ 'सुपरवुमन' डॉटिन की जमकर तारीफ हो रही है. कह सकते हैं कि इसी कैच ने मैच इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया.

Advertisement

मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद 6 विकेट पर 225 रन बनाए. टीम के लिए विकेटकीपर बैटर शेमाइन कैंपबेल ने 66 रन की पारी खेली. उनके अलावा चेडीन नेशन ने 49 और हेली मैथ्यूज ने 45 रन बनाए. कमाल का कैच लेने वाली ओपनर डिएंड्रा डॉटिन 31 रन बनाकर रन आउट हुई थीं. 

अनीसा ने एक ओवर में पूरा मैच पलटा

226 रन के जवाब में इंग्लैंड टीम ने 47 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 217 रन बना लिए थे. यहां से टीम को 18 बॉल पर सिर्फ 9 रन की ही जरूरत थी. सोफी एक्लेस्टोन 32 और कैट क्रॉस 27 रन बनाकर खेल रही थीं. यहां से विंडीज की कप्तान स्टेफनी ने ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद को गेंद थमाई. पहली ही बॉल पर कैट क्रॉस को अनीसा ने ही रन आउट किया. इसके बाद चौथी ही बॉल पर नई बैटर आन्या श्रब्सोले को क्लीन बोल्ड कर मैच ही पलट दिया. इस तरह इंग्लिश टीम 218 रन पर ही सिमट गई और मैच 7 रन से गंवा दिया.

 

Advertisement
Advertisement