आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के शुरुआती दो मैचों में करारी हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण क्रिकेट के महाकुंभ से बाहर हो गए हैं. स्टेन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में कंधे में चोट लग गई थी. वह विश्व कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे. दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 जून को भारत के खिलाफ उतरेगी, लेकिन इससे पहले अफ्रीकी प्रशंसकों को बुरी खबर मिली है.
टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि स्टेन बुधवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. स्टेन की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेयुरन हेनड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है. स्टेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका को लुंगी नगिदी की कमी भी खलेगी. वह भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 10 दिन तक बाहर रहेंगे.
After watching his side slump to a second #CWC19 defeat, Dale Steyn bowled a couple of overs in the middle as he races to be fit for South Africa's must-win clash against India on Wednesday. pic.twitter.com/N8I2FvgWio
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 2, 2019
नगिदी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में यह शिकायत हुई थी. टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नगिदी भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा, हमें उनको देखा और हमें लगा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम उन्हें ठीक हो जाने तक मैच नहीं खेलने देंगे.'
उन्होंने कहा, 'इसलिए इस समय वह सप्ताह से लेकर 10 दिन तक बाहर हैं, लेकिन हम बुधवार को स्कैन करेंगे. हमारी कोशिश है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएं.'