मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उन्हें ₹1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश की बेटियों की जीत पर खुशी जाहिर की. कहा, "बीती रात हमारे प्रदेश की बेटी ने और देश की बेटियों ने जिस प्रकार से क्रिकेट में धूम मचाई, मैं सबको बधाई देना चाहता हूं."
CM यादव ने इस जीत को यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के आगे बढ़ने के 'उच्चतम प्रतिमान' बताया. उन्होंने ने राज्य सरकार की ओर से ₹1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि क्रांति गौड़ को देने की घोषणा की.
बता दें कि क्रांति गौड़ मूलतः छतरपुर जिले के घुवारा गांव की रहने वाली हैं. CM ने उम्मीद जताई कि सभी खेलों के आयोजनों में मध्य प्रदेश की भूमिका इसी प्रकार से महत्वपूर्ण रहेगी.
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने ऐलान किया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर 51 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. इसमें सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य शामिल हैं.
सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मान के तौर पर 51 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देगा. इसमें सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य शामिल हैं।’’
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती.