scorecardresearch
 

Australia: 'कोकेन का नशा कर नाच रहा था AUS प्लेयर', एस्कॉर्ट की रिकॉर्डिंग से मचा बवाल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में विवादों का सिलसिला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार प्रदर्शन दिखा रही है. वहीं मैदान के बाहर कुछ अलग ही विवाद चल रहा है...

Advertisement
X
Former Cricket Australia head of integrity Sean Carroll (Twitter)
Former Cricket Australia head of integrity Sean Carroll (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर कोकेन लेने का आरोप
  • महिला के साथ CA चीफ की कॉल रिकॉर्डिंग
  • वायरल रिकॉर्डिंग की जांच कर सकती है पुलिस

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में विवादों का सिलसिला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार प्रदर्शन दिखा रही है. टीम ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीम के बीच अब तीसरा मैच यानी बॉक्सिंग-डे टेस्ट मेलबर्न में हो रहा है. 

इसी बीच मैदान के बाहर कुछ अलग ही विवाद चल रहा है. दरअसल, 26 दिसंबर को एक नया विवाद सामने आया है. यही बॉक्सिंग-डे टेस्ट का पहला दिन भी रहा. इस दिन एक न्यूज पेपर ने खबर छापते हुए दावा किया है कि उसे एक महिला की कॉल रिकॉर्डिंग मिली है. 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर कोकिन लेने का आरोप

इस रिकॉर्डिंग में महिला खुद को एस्कॉर्ट बता रही है. वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रमुख Sean Carroll से बात कर रही हैं. फोन पर बात करते हुए महिला ने एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर कोकेन लेने और कई महिलाओं के साथ बॉलकनी में बगैर कपड़ों के नाचने का आरोप लगाया है. यह रिकॉर्डिंग द संडे एज अखबार को किसने भेजी यह भी अब तक पता नहीं चल सका है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने जांच के लिए पुलिस में इसकी सामान्य शिकायत की है.

Advertisement

दावा किया जा रहा है कि यह रिकॉर्डिंग अभी की नहीं, बल्कि कुछ साल पुरानी है. साथ ही खिलाड़ी पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसे भी साबित करना मुश्किल हो सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव निक हॉकले (Nick Hockley) ने कहा कि अखबार में छपी रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है. फिलहाल, पुलिस में शिकायत की गई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

टिम पेन को भी अश्लील चैट के कारण कप्तानी गंवानी पड़ी

हाल ही में एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन की अश्लील चैट और फोटो वायरल होने पर मुसीबत बढ़ती गई थी. इसके चलते उन्हें लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. साथ ही टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी. उनकी जगह एशेज सीरीज में पैट कमिंस को कमान सौंपी गई.

दरअसल, टिम पेन की यह चैट और फोटो 2017-18 एशेज सीरीज के दौरान की थी. तब टिम पेन ने यह चैटिंग देश की ही एक महिला क्रिकेटर से की थी. जबकि टिम पेन की शादी बोनी से 2016 में हुई थी. इस मामले के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को भी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. लोग कह रहे हैं कि बोर्ड ने अब तक पेन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उन्हें क्लीन चिट दे दी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement