कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम को नई जिम्मेदारी मिली है. मैक्कुलम को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया है. गुरुवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसका आधिकारिक ऐलान किया. न्यूजीलैंड क्रिकेट को नई दिशा देने में पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम का अहम रोल माना जाता है.
ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2012-16 के दौरान न्यूजीलैंड के लिए अपनी कप्तानी का जलवा दिखाया. ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम आक्रामक रवैये के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती थी. मैक्कुलम के नेतृत्व में ही न्यूजीलैंड की टीम पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि, 2015 के उस विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी.
मैक्कुलम ने की रनों की बरसात
साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ब्रेंडन मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड के लिए करीब 14 साल तक क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 260 वनडे इंटरनेशनल में 30.41 की औसत से 6083 रन बनाए, जिसमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे.
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इस कीवी बल्लेबाज ने 101 मैचों में 38.64 की एवरेज से 6453 रन बनाए. टेस्ट मैचों में मैक्कुलम के नाम 12 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा मैक्कुलम ने 71 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी भाग लिया, जिसमें उन्होंने 35.66 की औसत से 2140 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 13 अर्धशतक जड़े.
आईपीएल के पहले मैच में किया था धमाका
ब्रेंडन मैक्कुलम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा कोच्चि टस्कर्स केरला, गुजरात लॉयन्स, आरसीबी और सीएसके के लिए मैदान पर उतरे. 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल के पहले ही मैच में मैक्कुलम ने तबाही मचा दी थी. बेंगलुरू में हुए उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 73 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली थी. मैक्कुलम ने 109 आईपीएल मैचों में 27.69 की औसत से 2880 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ब्रेंडन मैक्कुलम ने कोचिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया.
टेस्ट क्रिकेट में लगाया सबसे तेज शतक
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम है. 2016 में क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में महज 54 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. इसके साथ ही मैक्कुलम ने वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के 56 गेंदों पर बनाए गए शतकीय रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. उसी मुकाबले में मैक्कुलम ने एडम गिलक्रिस्ट के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था. मैक्कुलम में अपने टेस्ट करियर में 107 छक्के लगाए.