भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 सीजन के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. बीसीसीआई ने अबकी बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को जगह दी है. अक्टूबर 2023 से लेकर सितबंर 2024 तक के लिए खिलाड़ियों के साथ करार किया गया है. ग्रेड A+ में चार, A में छह, ग्रेड B में पांच और ग्रेड C में सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है.
ईशान-श्रेयस को लेकर BCCI का सख्त रुख
नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है, वहीं, कुछ प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन भी इसमें जगह नहीं बना पाए हैं. दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की सजा मिली है. ईशान ने साउथ अफ्रीकी टूर के दौरान मानसिक थकान का हवाला देकर दौरे से हटने का फैसला किया था. उसके बाद से ईशान इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. दूसरी ओर श्रेयस ने बैक इंजरी की दलीद देकर रणजी ट्रॉफी से दूरी बना ली थी. हालांकि बीसीसीआई से सेटबैक मिलने के बाद श्रेयस सेमीफाइनल मैच में खेलने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, पुजारा, चहल और शिखर धवन से छिना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट... ऋषभ पंत को नुकसान
बीसीसीआई अब घरेलू और रेड बॉल क्रिकेट को लेकर नया प्लान बनाने में जुटा है. भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट की ओर आकर्षित हों, इसके लिए बीसीसीआई मैच फीस बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है. यही नहीं बीसीसीआई टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर्स को भी ज्यादा सैलरी देने की भी सोच रहा है. आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स की रिटेनरशिप वैल्यू काफी बढ़ सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इस विषय पर हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ चर्चा कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक बोर्ड को टेस्ट और घरेलू दोनों लेवल पर खिलाड़ियों की मैच फीस/रिटेनरशिप वैल्यू बढ़ाने का प्रस्ताव मिला है.

टेस्ट खिलाड़ियों को 15 करोड़, रणजी प्लेयर्स को इतनी रकम
सूत्र ने कहा, 'टेस्ट मैच और फर्स्ट क्लास मैच फीस को तीन गुना बढ़ाने की सिफारिशें मिली हैं. यदि कोई खिलाड़ी पूरी रणजी ट्रॉफी खेलता है तो उसे लगभग 75 लाख रुपये मिलने चाहिए, जो औसत आईपीएल अनुबंध के बराबर है. सूत्र ने आगे कहा, 'यह भी सुझाव दिया गया है कि यदि कोई खिलाड़ी एक वर्ष में सभी टेस्ट मैच खेलता है, तो उसे 15 करोड़ रुपये कमाने में सक्षम होना चाहिए जो कि किसी भी प्रमुख आईपीएल अनुबंध के बराबर है.'
मौजूदा समय में अगर कोई भारतीय खिलाड़ी एक सीजन में सभी 10 रणजी मैच खेलता है तो वह लगभग 20 लाख रुपये कमा सकता है. आईपीएल नीलामी में एक खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये से कम नहीं होता है. ऐसे में खासतौर पर तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते हैं. बता दें कि इस बार जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की गई है, उसमें बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किए गए खिलाड़ियों की फीस पर कोई जानकारी नहीं दी है.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक):
ग्रेड A+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड A: आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.
ग्रेड B: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड C: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.