scorecardresearch
 

Asif Ali: पहले बंदूक सेलिब्रेशन, अब लड़ाई! PAK के आसिफ अली पर बैन लगाने की मांग

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को एक रोमांचक मैच देखने को मिला. इस मैच में आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच कहासुनी हुई. पाकिस्तान के आसिफ अली ने इस दौरान एग्रेशन में बल्ला दिखाया, तो उनपर एक्शन लेने की मांग हो रही है. सोशल मीडिया पर लगातार बैन आसिफ अली ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
X
Asif Ali Fight
Asif Ali Fight

एशिया कप-2022 में बुधवार (7 सितंबर) को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक यादगार मुकाबला हुआ. आखिरी बॉल तक इस मैच में जंग चली, लेकिन यह चर्चाओं में गलत वजहों से रहा. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर लड़ाई हुई, बाद में फैन्स भी स्टेडियम और बाहर लड़ते हुए नज़र आए. 

इसी लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, फैन्स अब पाकिस्तान के आसिफ अली पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. आसिफ अली की लड़ाई अफगानिस्तान के फरीद अहमद से हुई थी, जब विकेट गिरने के बाद दोनों ही खिलाड़ी आमने-सामने हो गए. 

अफगानिस्तान के क्रिकेटर गुलबदन नाइब ने भी ट्वीट कर लिखा कि आसिफ अली द्वारा यह मूर्खतापूर्ण काम किया गया है, उन्हें टूर्नामेंट से पूरी तरह बैन कर देना चाहिए. कोई भी बॉलर जश्न मना सकता है, लेकिन इस तरह किसी को शारीरिक नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं.

 

आसिफ अली की विकेट लेने के बाद फरीद अहमद जश्न मना रहे थे, उस वक्त दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए. हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए थे कि आसिफ अली तो फरीद की ओर बल्ला उठा लिया. इसी व्यवहार पर सोशल मीडिया पर फैन्स आसिफ अली पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि इससे पहले आसिफ अली ने टी-20 वर्ल्डकप में बंदूक सेलिब्रेशन किया था, तब भी आईसीसी ने कोई एक्शन नहीं लिया था. अब जब वह मारपीट पर उतारू हो रहे हैं, तब फैन्स ने फिर आसिफ अली पर बैन लगाने की मांग की है. 

आपको बता दें कि एशिया कप-2022 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जो मैच खेला गया, वह काफी अहम था. अगर अफगानिस्तान यहां जीत जाता तो भारत एशिया कप में बरकरार रह सकता था. हालांकि, ऐसा हो नहीं सका.

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 129 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान ने 1 विकेट शेष रहते हुए आखिरी ओवर में जीत हासिल की. पाकिस्तान के नसीम शाह ने आखिरी में लगातार दो छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिला दी. 


 

Advertisement
Advertisement