भारत के एशिया कप स्क्वॉड में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह दीपक चाहर को दुबई भेजा गया है.
उधर, लेग स्पिनर अक्षर पटेल की जगह रवींद्र जडेजा को लाया गया है. अक्षर को बाएं हाथ की अंगुली में पाकिस्तान के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लगी. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया, जिसमें चोट का पता चला.
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दिया गया है. शार्दुल को हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद दाएं कूल्हे और ग्रोइन के हिस्से में सूजन है.
भारतीय दल में इन तीन बदलावों की बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी है. इससे पहले बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को पुष्टि की थी कि दीपक चाहर गुरुवार को दुबई पहुंच गए हैं.
NEWS: Hardik, Axar & Shardul ruled out of #AsiaCup2018
Deepak Chahar, Ravindra Jadeja and Siddharth Kaul named as replacements in the squad. More details here - https://t.co/mG3ggtLtrn pic.twitter.com/HHYR5BcCRx
— BCCI (@BCCI) September 20, 2018
29 साल के रवींद्र जडेजा 6 जुलाई 2017 को टीम इंडिया की ओर से आखिरी वनडे खेले थे. 136 वनडे में 155 विकेट ले चुके जडेजा के लिए एक बार फिर वनडे में वापसी की उम्मीद जगी है.
पंड्या ने ट्वीट कर अपने फैंस से कहा है- आपके भरपूर प्यार और सपोर्ट की बदौलत मजबूती के साथ वापसी करूंगा. मैं अपने बारे में बताता रहूंगा. धन्यवाद.
All your love and support is going to make me come back stronger! Will keep you guys up to date on my recovery. Thank you. pic.twitter.com/qp1ryrb0wv
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 20, 2018
बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में पंड्या को चोटिल होने के बाद स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था और तभी से आशंका थी कि वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में हुई जब यह ऑलराउंडर अपना पांचवां ओवर फेंक रहा था. पांचवीं गेंद फेंकने के बाद पंड्या ने अपनी कमर पकड़ ली और काफी दर्द के साथ मैदान पर लेट गए.
पंड्या इसके बाद उठ नहीं पाए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. बाद में बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि पंड्या की कमर में चोट है.