पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारतीय टीम टॉस नहीं जीत पाई और उसे पहले फील्डिंग करना पड़ा. 14 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुए इस मैच में टॉस पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया.
सलमान अली आगा का ये फैसला पाकिस्तानी टीम के लिए शुरुआत में बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ. मैच की पहली ही लीगल गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब चलते बने. उन्हें हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया. सैम अयूब अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
फिर जब दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आए तो उन्होंने कमाल कर दिया. हार्दिक ने अपनी दूसरी ही गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को आउट किया. बुमराह की गेंद थोड़ी बैक ऑफ लेंथ थी, जो ऑफ-स्टम्प पर गिरी. हारिस ऑनसाइ़ड की तरफ बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन टाइमिंग बिल्कुल भी सही नहीं रही.
बड़ा शॉट मारने का लालच पड़ा भारी
गेंद मोहम्मद हारिस के बल्ले के किनारे से लगकर हवा में उछल गई. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लॉन्ग लेग से तेजी से दौड़कर आए और दोनों हाथों से गेंद को पकड़ लिया. हारिस ने पांच गेंदों पर 3 रन बनाए. हारिस ने जो पांच गेंदें खेलीं, उसमें से तीन पर उन्होंने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की.
मोहम्मद हारिस ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से गदर काटा था. तब उन्होंने सात चौके की तीन छक्के की मदद से 66 रन बनाए. अब भारत के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा. बूम बूम बुमराह के सामने हारिस की चालाकी काम नहीं आई. वैसे भी बुमराह का सामना करना बड़े-बड़े धुरंधरों के लिए आसान नहीं होता.
भारतीय टीम की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद.