scorecardresearch
 

सुपर ओवर में टीम इंडिया की बादशाहत कायम... सूर्या ब्रिगेड ने श्रीलंका को रौंद बनाया खास रिकॉर्ड, पथुम निसंका भी छाए

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में श्रीलंका को हराकर लगातार छठी जीत हासिल की. अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान का सामना करने जा रही है.

Advertisement
X
भारतीय टीम ने अब तक सुपर ओवर में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. (Photo: AP)
भारतीय टीम ने अब तक सुपर ओवर में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. (Photo: AP)

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयी अभियान जारी है. 26 सितंबर (शुक्रवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर-चार के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को सुपर ओवर में पराजित किया. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते  हुए पांच विकेट पर 202 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम ने भी 5 विकेट खोकर 202 रन ही बनाया, जिसके चलते मुकाबला सुपर ओवर में गया. 

सुपर ओवर में श्रीलंकाई टीम ने दोनों विकेट खो दिए और सिर्फ 2 रन बनाए. 3 रनों के टारगेट को भारत ने पहली ही बॉल पर हासिल कर लिया. टी20 इंटरनेशनल में भारत की श्रीलंका के खिलाफ ये 23वीं जीत रही है. किसी एक टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में भारतीय टीम संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ चुकी है. टी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्याद जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 49 में से 24 मुकाबले जीते हैं.

यह भी पढ़ें: अंपायर ने दिया OUT, फिर किस नियम से बचे दासुन शनाका? IND vs SL के बीच ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

टी20 इंटरनेशनल में भारत ने अब तक जितने भी टाई मैच खेले हैं, उन सभी में जीत हासिल की है. इनमें से 5 मैच भारत ने सुपर ओवर के जरिए जीते हैं. जबकि 1 मैच का फैसला बॉल आउट के जरिए हुआ. इसके अलावा साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेला गया मुकाबला बारिश से प्रभावित हुआ था. उस मैच में जब बारिश के कारण खेल आगे नहीं हो पाया था, तब डीएलएस नियम के तहत स्कोर बराबर था, ऐसे में वो मुकाबला टाई घोषित कर दिया गया. दूसरी ओर श्रीलंका ने अब तक कुल 6 सुपर ओवर मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत (टी20 इंटरनेशनल)
24 - पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड (49 मैच)
23- भारत vs श्रीलंका (33 मैच)*
23- न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान (49 मैच)
21- इंग्लैंड vs पाकिस्तान (31 मैच)
(नोट: इसमें सुपर ओवर की जीत भी शामिल है)

टाई मैच में 200 प्लस टोटल (फुल मेम्बर टीम्स)
214- न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, क्राइस्टचर्च, 2010 (न्यूजीलैंड जीता)
212- भारत vs अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2024 (भारत जीता)
202- भारत vs श्रीलंका, दुबई, 2025 (भारत जीता)*

पथुम निसंका ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में शतकीय पारी खेली है. इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. निसंका टी20 इंटरनेशनल में शतकीय पारी खेलने वाले चौथे श्रीलंकाई बैटर बन चुके हैं.

टी20 एशिया कप में शतक
122- बाबर हयात (हॉन्ग कॉन्ग) vs ओमान, फतुल्लाह, 2016
122*- विराट कोहली (भारत) vs अफगानिस्तान, दुबई, 2022
101*- पथुम निसंका (श्रीलंका) vs भारत, दुबई, 2025

श्रीलंका के लिए शतक (टी20I)
100- महेला जयवर्धने vs जिम्बाब्वे, 2010
104*- तिलकरत्ने दिलशान vs ऑस्ट्रेलिया, 2011
101- कुसल परेरा vs न्यूजीलैंड, 2025
101*- पथुम निसंका vs भारत, 2025

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement