scorecardresearch
 

'मैंने हार नहीं मानी...', टेस्ट टीम से बाहर होने पर छलका अजिंक्य रहाणे का दर्द, किया ये दावा

भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे अब चयनकर्ताओं की योजनाओं में शामिल नहीं हैं, लेकिन 37 वर्षीय यह अनुभवी बल्लेबाज़ एक बार फिर अगले महीने से शुरू हो रहे घरेलू क्रिकेट सत्र में नए जोश और उम्मीदों के साथ उतरने जा रहे हैं। उनका सपना अब भी है कि वो एक बार फिर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलें.

Advertisement
X
अजिंक्य रहाणे का छलका दर्द.
अजिंक्य रहाणे का छलका दर्द.

भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे अब चयनकर्ताओं की योजनाओं में शामिल नहीं हैं, लेकिन 37 वर्षीय यह अनुभवी बल्लेबाज़ एक बार फिर अगले महीने से शुरू हो रहे घरेलू क्रिकेट सत्र में नए जोश और उम्मीदों के साथ उतरने जा रहे हैं. उनका सपना अब भी है कि वो एक बार फिर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलें.

85 टेस्ट मैचों में 12 शतक की मदद से 5077 रन बना चुके रहाणे ने आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाई थी. उसके बाद से अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने भविष्य की ओर देखना शुरू किया और रहाणे के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर रखा.

एक मीडिया बातचीत में  नासिर हुसैन से बातचीत के दौरान रहाणे ने कहा, 'यहां आकर अच्छा लग रहा है. मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मुझे टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत जुनून है और फिलहाल मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. मैं यहां कुछ दिनों के लिए आया हूं और ट्रेनिंग के कपड़े साथ लाया हूं ताकि खुद को फिट रख सकूं. हमारा घरेलू सत्र शुरू होने वाला है, इसलिए तैयारी भी शुरू हो गई है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, लॉर्ड्स में रच दिया इतिहास

रहाणे ने कहा- मैंने हार नहीं मानी..

रहाणे ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी हार नहीं मानी है और टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से मुंबई की रणजी टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. रहाणे का अनुभव और नेतृत्व क्षमता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक मानी जाती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने बल्ले और नेतृत्व से चयनकर्ताओं का ध्यान फिर से खींच पाते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एमएस धोनी का एक और कीर्तिमान खतरे में... ऋषभ पंत ने इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

भले ही रहाणे फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा न हों, लेकिन उनका समर्पण और खेल के प्रति जुनून आज भी पहले जैसा ही है. घरेलू सत्र उनके लिए एक और मौका लेकर आया है, और अगर वह प्रदर्शन में निरंतरता दिखा सके, तो शायद एक दिन फिर से भारतीय टेस्ट टीम की जर्सी पहनते नजर आएं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement