लता मंगेशकर के गाने पूरी दुनिया में सुने जाते हैं. उनकी सुरीली आवाज की पूरी दुनिया दीवानी थी. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि क्यों कुछ लोगों की आवाज मधुर होती है. the world.org में प्रकाशित खबर के अनुसार मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल के वॉयस सेंटर के निदेशक डॉ. स्टीवन जीटेल्स कहते हैं कि किसी बेहतर गाने या सुमधुर आवाज के पीछे वोकल मसल (Vocal Muscle) जिम्मेदार होती हैं. यह हमारे चेहरे के पीछे स्थित एक खास प्रकार की मांसपेशी है, जो हमे बोलने और गाने में मदद करती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.