scorecardresearch
 

क्यों कुछ लोग लेफ्टी होते हैं... क्या है बाएं हाथ से काम करने की साइंटिफिक वजह?

अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, लेडी गागा, बराक ओबामा, बिल गेट्स, पॉल मैक्कार्टनी और जस्टिन बीबर में कॉमन क्या है? ये दुनिया के उन 10% लोगों में आते हैं, जो लेफ्ट हैंडेड हैं. यानी बाएं हाथ का इस्तेमाल अधिक करते हैं. पर इसके पीछे की वजह क्या है? क्यों कुछ लोग लेफ्टी होते हैं?

Advertisement
X
आपने अक्सर कुछ लोगों को बाएं हाथ से लिखते हुए देखा होगा. (फोटोः गेटी)
आपने अक्सर कुछ लोगों को बाएं हाथ से लिखते हुए देखा होगा. (फोटोः गेटी)

पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग लगभग 90 फीसदी दाहिने हाथ (Right Hand) का इस्तेमाल करते हैं. सिर्फ 10 फीसदी के आसपास कुछ लोग हैं, जो लेफ्टी होते हैं. यानी बाएं हाथ से ज्यादा काम करते हैं. इसे लेकर वैज्ञानिक बरसों से माथापच्ची कर रहे थे. अब जाकर इसका खुलासा हुआ है कि क्यों ये लोग लेफ्ट हैंडेड हैं. 

असल में इसकी सारी कहानी उनके जीन (Gene) से जुड़ी है. इनके शरीर में एक खास तरह का दुर्लभ जीन होता है, जो इनके शरीर में कोशिकाओं के आकार को निंयत्रित करता है. ये जीन बाएं हाथ से काम करने वालों के शरीर में 2.7 गुना ज्यादा पाया जाता है. इस जीन का नाम है TUBB4B. यह दिमाग की सिमिट्री यानी संतुलन को कंट्रोल करता है. 

यह भी पढ़ें: Taiwan Earthquake Reason: समंदर के नीचे जमीन तीन लेयर की सैंडविच... भीषण भूकंप से जूझ रहे ताइवान पर भारी तबाही का खतरा

Left Handed Person

हैरानी इस बात की है कि ये जीन बाएं हाथ से काम करने वालों के शरीर में मात्र 0.1% होता है. सिर्फ इतना सा जीन इनके पूरे जीवनशैली को बदल देता है. ये दुनिया को दूसरी तरह से देखते हैं. बाएं हाथ से काम करते हैं. बायां हाथ ही इनका सबसे ताकतवर अंग बन जाता है. 

Advertisement

नीदरलैंड्स में मौजूद मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर साइकोलिंग्विस्टिक के क्लाइड फ्रैंक्स ने कहा कि आमतौर पर लोगों के दिमाग के हो दिस्से कई तरह के कामों का निर्धारण करते हैं. अंगों के अलग-अलग काम को तय करते हैं. शरीर के दो हिस्सों में मामूली सा फर्क होता है. जैसे देखना, छूना, उठाना, चाल-ढाल. उदाहरण के तौर पर दिमाग का बायां हिस्सा भाषा को नियंत्रित करता है. जबकि दाहिना देखने के लिए. 

यह भी पढ़ें: N. Korea के पास दुनिया की सबसे खतरनाक हथियार, हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण

Left Handed Person

यह स्टडी हाल ही में नेचर कम्यूनिकेशंस में प्रकाशित हुई है. ज्यादातर लोगों के दिमाग का बायां हिस्सा शरीर के दाहिने हिस्से को नियंत्रित करता है. क्योंकि इनके नर्व फाइबर बाएं से दाहिने जाते हैं. लेकिन बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों के दिमाग का दाहिना हिस्सा शरीर के बाएं अंगों को नियंत्रित करता है. 

TUBB4B जीन एक खास तरह का प्रोटीन नियंत्रित करता है. यह प्रोटीन कोशिकाओं के अंदर मौजूद माइक्रोट्यूब्यूल्स के फिलामेंट से जुड़ जाता है. इससे कोशिकाओं का आकार नियंत्रित होता है. यही जीन उन्हें बाएं हाथ से काम करने के लिए उपयुक्त बनाता है. उसी तरह से दिमाग चलाने में मदद करता है. 

यह स्टडी करने के लिए ब्रिटेन में 3.50 लाख लोगों के दिमाग और जीन की स्टडी की गई. इसमें से 11 फीसदी लोग बाएं हाथ से काम करने वाले लोग थे. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि भ्रूण में जब दिमाग विकसित होता है, तब यह जीन कहां रहता है. यह कैसे आता है. किस तरह से विकसित होता है. कैसे भ्रूण को लेफ्ट या राइट हैंड साइड काम करने वाला बनाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement