scorecardresearch
 

करियर में सफलता के लिए अपनाएं यह उपाय

प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है, इससे व्यक्ति अपने उन कार्यों को भी सिद्ध कर लेता है, जो उनको असंभव दिखाई देते हैं. आजकल युवा भगवान की ओर आकर्षित हो रहे हैं. पढ़ाई और करियर में व्यस्त होने के बावजूद भी रोज शाम को मंदिरों में दीपक लगाना नहीं भूलते.

Advertisement
X
प्रार्थना में है ऐसी शक्ति
प्रार्थना में है ऐसी शक्ति

प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है, इससे व्यक्ति अपने उन कार्यों को भी सिद्ध कर लेता है, जो उनको असंभव दिखाई देते हैं. आजकल युवा भगवान की ओर आकर्षित हो रहे हैं. पढ़ाई और करियर में व्यस्त होने के बावजूद भी रोज शाम को मंदिरों में दीपक लगाना नहीं भूलते. युवा इसे समाज की परंपरा बताते हैं, तो किसी के लिए नवग्रह की शांति के लिए आवश्यक उपाय. मंदिरों में अक्सर सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष व भगवान की मूर्ति के आगे युवक-युवतियों को दीप जलाते देखा जा सकता है.

घर में रखें कछुआ, होते हैं इतने सारे लाभ

सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर में दीप जलाने से युवतियों को मनवांछित वर मिलता है एवं शादी भी जल्दी हो जाती है. लव मैरिज करने की इच्छा रखने वालों को यह उपाय जरूर करना चाहिए.

Advertisement

मंगलवार के दिन विष्णु मंदिर व केले के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाने से हेल्थ व फिटनेस मिलती है. जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता उनके लिए यह उपाय बहुत लाभदायी है.

बुधवार के दिन विष्णु भगवान और गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए घी का दीपक जलाएं. इससे फिजूलखर्ची कम होगी. बाधाएं दूर होगी. पढ़ाई के प्रति मन में लगन लगेगी.

घर में कभी ना रखें ये वस्तुएं, चला जाता है गुड लक

बृहस्पतिवार के दिन मंदिर या केले के वृक्ष तले दीपक जलाना चाहिए. इससे जीवन में आ रही रूकावटें दूर होकर समस्तमनोकामनाएं पूर्ण होंगी. विष्णु भगवान को प्रसन्न करने के लिए घी का दीपक जलाएं.

शुक्रवार के दिन दुर्गा माता के मंदिर में घी का दीपक जलाने से समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. सौभाग्य मिलता है.

शनि से प्रभावित लोगों के लिए हनुमानजी व पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से जीवन की हर अड़चन दूर होती है. खासकर करियर की उलझनें कम होती है. शनिवार के दिन हनुमान मंदिर व पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से शनि के नकारात्मक प्रभाव से शांति मिलती है. जिनका पढ़ने में मन नहीं लगता उन्हें यह उपाय करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement