1- मेष राशि
आपकी नेतृत्व शक्ति आपके काम में लाभकारी होगी. साथ ही आप आज के दिन टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करेंगे.
2- वृष राशि
काम के प्रति आपका मन लगेगा. लेकिन छोटी बातों को लेकर चंचलता हो सकती है. आज के दिन आप अपने आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखेंगे.
3- मिथुन राशि
काम को लेकर आपके अंदर भरपूर जोश रहेगा. आपकी नई विचारधारा को सराहा जाएगा.
टैरो टिप्स 21 जुलाई 2020: धनु राशि वालों को शेयर मार्किट में होगा फायदा, करें ये खास उपाय
4- कर्क राशि
काम को लेकर मन में उत्सुकता रहेगी. लेकिन वहीं छोटी-छोटी बातों को लेकर बदलाव की स्थिति बनेगी.
5- सिंह राशिकाम को लेकर छोटी-छोटी परिस्थितियां आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं. कोई निर्णय आज के दिन ना लें.
6- कन्या राशि
आपमें काम को लेकर एक अलग क्रियात्मक शक्ति रहेगी. साथ ही आपके सहयोगी आपके लिए मददगार साबित होंगे.
7- तुला राशि
काम को लेकर आपके अंदर नई ऊर्जा रहेगी. वहीं आपको जीवनसाथी और पार्टनर द्वारा मदद भी मिलेगी. अनिर्णयता आपके कष्ट का कारण बनेगा.
राशिफल 21 जुलाई 2020: सिंह राशि वाले ना करें धन निवेश, इन 3 राशि के लोगों के लिए लकी रहेगा मंगलवार
8- वृश्चिक राशिकाम को लेकर आपको जरूरी सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी या फिर पार्टनर द्वारा आपको कार्यक्षेत्र में नया अनुभव प्राप्त होगा.
9- धनु राशि
आपके अंदर कार्य को लेकर एक नए अनुभव उत्पन्न होंगे. घर-परिवार द्वारा कार्यक्षेत्र में आपको मदद मिलेगी. वहीं छोटी बातों का विरोध हो सकता है.
टैरो राशिफल 21 जुलाई 2020: इन 5 राशियों के लिए बेहद खास है आज का दिन, जानें अपनी राशि का हाल
10- मकर राशि
काम को लेकर आपके अंदर एक अलग ऊर्जा रहेगी. भटकाव की स्थिति अब बेहतर होगी. आपको अभी बहुत धैर्य से काम लेना है.
11- कुम्भ राशिकाम के प्रति आपकी सकारात्मकता आपको आगे लेकर जाएगी. नए कार्य का अनुभव भी प्राप्त होगा. लेकिन वही आपको थोड़ा आक्रामक रहना पड़ेगा.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 21 जुलाई 2020, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल
12- मीन राशि
आपकी नेतृत्व शक्ति आपको आगे लेकर जाएगी. कार्य के प्रति आप बहुत जागरुक तो रहेंगे लेकिन किसी और के भड़कावे में न आएं.