वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope) चंद्रमा आपकी राशि से 11वें घर में गोचर कर रहा है, राशि का स्वामी मंगल तुला राशि में है, पैसे की कमी दूर होगी, करियर को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा, मन में जो योजनाएं हैं उन्हें शुरू करें, ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे लिए आप तैयार नहीं है, अंतरआत्मा की आवाज सुनकर फैसला करें. शुभ रंग रहेगा लाल और उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें. बता दें कि वृश्चिक राशि के लोगों का भाग्यशाली दिन मंगलवार है. इस राशि के लोगों के लिए लकी नंबर 9, 18, 27, 36,45,54, 63, 72, 81 और 90 है. वृश्चिक राशि वाले लोग हमेशा मौके की तलाश में रहते हैं और मौका मिलते ही बिच्छु की तरह दंश मारते हैं. वृश्चिक राशि के लोग में इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास, चंबकत्व, कूटनीतिक और साहसी होते हैं. साथ ही ये लोग हावी होने की भी कोशिश करते हैं. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.